कंगना रनौत ने बताया आयुष्मान खुराना को क्यों कहा था चापलूस, बोलीं- काम पाने के लिए…
- कंगना रनौत आपकी अदालत पहुंची तो कई पुराने बयानों पर जस्टिफिकेशन दिया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान खुराना को चापलूस क्यों कहा था। यह भी बताया कि स्टारकिड्स उबले अंडे क्यों हैं।
कंगना रनौत को लोग बेबाक कहते हैं लेकिन उनको लगता है कि वह ऐसी नहीं हैं। हालांकि उनके बयान अक्सर हेडलाइन्स में रहते हैं। कंगना को क्वीन ऑफ कॉन्ट्रोवर्सी भी कहा जाता है। एक शो के दौरान कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी पर बात की। साथ ही इंडस्ट्री पर अपना गुस्सा निकाला। कंगना ने इस सवाल का जवाब भी दिया कि आयुष्मान खुराना को चापलूस आउटसाइडर क्यों कहा था।
आयुष्मान पर क्या बोलीं कंगना
कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के सिलसिले में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंची थीं। इस दौरान कंगना को उनके कुछ पुराने डायलॉग्स याद दिलाए गए। पूछा गया कि आयुष्मान खुराना को उन्होंने 'चापलूस आउटसाइडर' क्यों कहा था। कंगना ने जवाब दिया, 'पहले उन्होंने मुझ पर अटैक किया था। जब वह सफल नहीं थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में मुझे रोल मॉडल कहा। जब उन्हें काम मिलने लगा तो मुझ पर ही अटैक करने लगे। क्यों? किसी की चापलूसी करके काम चाहिए होगा। इस 'महान' इंडस्ट्री में किसी को किसी से प्रॉब्लम नहीं है सिर्फ मैं ही एक प्रॉब्लम हूं'
स्टारकिड्स को क्यों कहा उबले अंडे
कंगना स्टारकिड्स को उबले हुए अंडों से तुलना की थी। शो में इसका जवाब मांगा गया तो बोलीं, 'लोग ऐसे एक्टर्स देखना चाहते हैं जो गलियों में, लोगों के बीच, धूप में घूमे हों। मैंने इंदिरा गांधी के रोल के लिए एजिंग ट्रीटमेंट लिया। लेकिन ये स्टारकिड्स हर रोल के लिए जिम जाते हैं, बोटोक्स ट्रीटमेंट लेते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं आलोचना नहीं कर रही। मैं बस बोल रही हूं कि धूप में निकलो। लेकिन वे लोग ऐसा क्यों करेंगे? वे कार से उतरते हैं और बोलते हैं, हाय आई वॉन्ट दिस, आई वॉन्ट दैट। 40 साल, 35, 32 साल के लोग खुद को स्टारकिड्स बुलाते हैं। पिंक कलर का सिपर लिए होते हैं और बच्चों की तरह पी रहे होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।