Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Emergency Actor Vishak Nair playing Sanjay Gandhi death threats over confusion role Bhindranwale

Emergency Controversy: 'इमरजेंसी' एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, कंगना की फिल्म में निभा रहे हैं ये रोल

  • कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही बवाल में फंस गई है। फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। इस बीच फिल्म के एक्टर को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 01:41 AM
share Share

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज से कुछ दिन दूर है। फिल्म को लेकर बवाल हो रहा है। फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। वहीं, इस बीच कंगना रनौत की फिल्म में संजय गांधी का किरदार निभा रहे एक्टर विशाक नायर को जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी दी है। एक्टर ने बताया कि उनके रोल को लेकर हो रहे कंफ्यूजन की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

विशाक को मिल रही जान से मारने की धमकी

विशाक नायर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा ये जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें जाने से मारने की धमकी, घटिया कमेंट्स मिल रहे हैं। उन्होंने बताया ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि मैं फिल्म में जरनैल सिंह भिंडरावाले की भूमिका निभा रहा हूं।

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

उन्होंने आगे लिखा, “मैं एक बार फिर बताना चाहूंगा कि मैं फिल्म में संजय गांधी की भूमिका निभा रहा हूं।” उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो कृपया अपने फैक्ट्स चेक कर लें।" इस पोस्ट के साथ विशाक ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे ये समझ आता है कि फिल्म में वो संजय गांधी का किरदार निभा रहे हैं।

बता दें, कंगना रनौत की फिल्म 06 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। इस फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ रही है। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। वहीं, फिल्म के बाकी एक्टर्स की बात करें तो फिल्म में श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी), अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), मिलिंद सोमन (सैम मानेकशॉ), महिमा चौधरी (पुपुल जयकर) और सतीश कौशिक (जगजीवन राम) नजर आएंगे।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें