Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Emergency Actor Shreyas Talpade says she should be part Allu Arjun Pushpa 3 Trailer Launch Event Mumbai

'कंगना को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3 में करना चाहिए कास्ट क्योंकि…': इमरजेंसी एक्टर श्रेयस तलपड़े

  • कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का बुधवार को ट्रेलर लॉन्च हो गया। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आई हैं। ट्रेलर ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर बेसब्री बढ़ा दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 12:38 AM
हमें फॉलो करें

कंगना रनौत ने बुधवार यानी 14 अगस्त को अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। कंगना के फैंस को आपातकाल पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है और अब लोग बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। कंगना ने मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर कंगना के साथ फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। मीडिया ने फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले श्रेयल तलपड़े से कंगना के साथ काम करने के अनुभव के बारे में सवाल किया। इस सवाल के जवाब में श्रेयस ने कहा कि अगव वो पुष्पा 3 बनाते हैं तो उन्हें कंगना को कास्ट करना चाहिए। 

अटल के रोल के लिए अप्रोच किए जाने पर क्या था श्रेयस तलपड़े का रिएक्शन?

इस ईवेंट पर श्रेयस तलपड़े ने बताया कि जब फिल्म के लिए उन्हें कंगना ने अप्रोच किया था तो वो कंफ्यूज हो गए थे कि वो कंगना को हां करें या ना। श्रेयस ने कहा, "जब कंगना ने मुझे अटल जी के रोल के लिए अप्रोच किया, मुझे नहीं पता था कि कैसे रिएक्ट करना है। मैं कंफ्यूज और डरा हुआ था, मैं ऐसा था कि इन्होंने अभी मुझसे क्या करने के लिए कहा है? मुझे ये करना चाहिए या छोड़ देना चाहिए? ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि इंडस्ट्री ने उनका का बहिष्कार किया है,  क्योंकि मैं नर्वस था। उन्होंने कहा कि अगर कंगना नहीं होतीं तो उनके लिए अटल बिहारी का रोल निभाना आसान नहीं था। 

कंगना के बारे में क्या बोले श्रेयस तलपड़े?

वहीं, कंगना के साथ काम करने के अनुभवों के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा कि एक बार मैं अपने सीन की रिहर्सल कर रहा था। और वो बहुत अच्छी हुई थी। लेकिन टेक के वक्त, मैनें अपनी तरफ से कुछ एक्सट्रा डालने की कोशिश की। फिर कंगना आईं और मेरे कान में बोलीं कि आपने जो रिहर्सल के वक्त तैयार किया था, कृप्या उसी पर रहिए। 

श्रेयस तलपड़े ने कहा कि जिस तरह से कंगना सेट पर मल्टीटास्क करती हैं, अगर कल को वो पुष्पा 3 बना रहे हैं तो मेकर्स को कंगना को जरूर लेना चाहिए क्योंकि झुकेगा नहीं साला।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें