Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut criticizes Ranbir Kapoor movie animal says drugs leke mast hain kulhari lekar mara mar

कंगना रनौत ने रणबीर की एनिमल पर निकाला गुस्सा, बोलीं- ड्रग्स लेकर मस्त हैं, जो लोग बना रहे हैं उनको…

  • कंगना रनौत का कहना है कि एनिमल जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाती है तो उन्हें हैरानी होती है। इसमें न कोई कानून व्यवस्था है ना लोक कल्याण, बस कुल्हाड़ी लेकर मारा मार।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 04:11 AM
share Share

कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी के सिलसिले में बिजी हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने फिल्म एनिमल पर जमकर भड़ास निकाली। कंगना का कहना है कि अजीब बात है जो एनिमल जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाती है। इसमें कुल्हाड़ी लेकर लड़के निकल रहे हैं, ड्रग्स लेकर मस्त हैं, जैसे कोई कानून व्यवस्था नहीं है। कंगना को मेकर को भी क्रिटिसाइज किया जाना चाहिए कि ऐसी फिल्म बना रहे हैं। इसमें नहीं दिखाया गया कि जो गलत काम कर रहे, उन्हें सजा भी मिली।

कुल्हाड़ी लेके मारा-मार

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कंगना बोलीं, किस तरह की फिल्म है आप देख लीजिए। बॉक्स ऑफिस पे बवाल मचाती है पितृसत्तात्म फिल्म, ओहो। देख के लगता है कि कहां से निकल रहे हैं ये लोग तालियां सीटियां मारने? कुल्हाड़ी लेके अगर लड़के निकले और मारा मार खून, सिर्फ कुल्हाड़ी लेके निकले हुए हैं। न कोई उनको लॉ एंड ऑर्डर पूछ रहा है कुछ। मशीन गन लेकर वो स्कूल में जाते हैं, जैसे कि पुलिस है ही नहीं। जैसे कि उसका कोई खामियाजा है ही नहीं।

फिल्म देखने वाली जनता को भी देखिए

कंगना बोलती हैं, कानून है ही नहीं, लाशों के ढेर हैं। क्यों? मस्ती ही छाई हुई है, न वो लोक कल्याण के लिए है, ना वो सरहदों के लिए है, न वो जन कल्याण के लिए है। बस मस्ती में हैं। ड्रग्स लेकर मस्त हैं। और क्या जनता निकलती है उसको देखने के लिए, आप जनता को भी देखिए।

मेकर की भी आलोचना होनी चाहिए

कंगना बोलीं, तो क्या बोल सकते हैं ऐसी सोसाइटी के लिए? चिंता का ये विषय है। इस तरह की फिल्मों को डिसकरेज होना चाहिए और निंदा होनी चाहिए। जो लोग ऐसा करते हैं, सजा मिली उनको ये भी प्रमोट करना चाहिए। जो लोग बना रहे हैं उनको क्रिटिसाइज करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें