Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Asked to transfer Kolkata Doctor Rape Murder case to CBI

कंगना रनौत ने कोलकाता मर्डर रेप केस के लिए CBI जांच की मांग की, लिखा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में…

  • Kolkata Doctor Rape Murder Case: कंगना रनौत ने कोलकाता डॉक्टर मर्डर रेप केस पर चुप्पी तोड़ते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 07:03 PM
share Share

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर का विरोध बढ़ता जा रहा है। रेजिडेंट डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने हड़ताल पर है। वहीं दिल्ली के AIIMS के डॉक्टर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं। इसी बीच सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सीबीआई जांच की मांग की है।

कंगना ने जताया दुख

कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस घटना को डरावना बताया है। कंगना ने लिखा, ‘कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर का मर्डर दिल दहला देने वाला है। शुक्रवार की सुबह सेमिनार हॉल के अंदर एक पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का अर्ध-नग्न शव मिला। उसकी बेरहमी से हत्या की गई, और उसके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि हत्या से पहले ट्रेनी लेडी डॉक्टर का रेप किया गया।’

कंगना ने की सीबीआई जांच की मांग

कंगना ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए आगे लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी और हमलावर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।’ यहां देखिए कंगना का पोस्ट।

कंगना का इंस्टाग्राम पोस्ट

रविवार के बाद सीबीआई को केस सौपेंगी ममता

साेमवार के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, “हम मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि अस्पताल के अंदर इस तरह की घटना कैसे हो गई। पुलिस इस केस को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है। अगर जांच के दौरान और आरोपी सामने आते हैं और रविवार तक उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हम इस मामले को सीबीआई को सौंप देंगे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें