Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Kalki 2898 AD ओटीटी पर कब रिलीज होगी रिलीज? नेटफ्लिक्स और अमेजन वालों के लिए गुड न्यूज

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Sun, 7 Jul 2024, 08:32:PM
अगला लेख

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 714 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी भविष्य में कई सौ साल आगे लिखी गई है। जहां इस फिल्म की टिकटें हाथोहाथ बिक रही हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि भाषा के हिसाब से इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स को बेचे जाएंगे। लेकिन अब यह भी जान लीजिए कि यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी।

ओटीटी पर कहां रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी?

तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में ET ने लिखा है कि जहां अमेजन प्राइम पर दर्शक इस फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में देख पाएंगे वहीं नेटफ्लिस इस फिल्म के हिंदी और इंग्लिश वर्जन के OTT राइट्स खरीदे हैं। यानि आप इस फिल्म को हिंदी-अंग्रेजी या जिस भी भाषा में देखना चाहें, उसके लिए आपके पास नेटफ्लिक्स या फिर अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए।

नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म?

रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स का प्लान था कि फिल्म को जुलाई के अंत तक ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन इसकी धुंआधार कमाई को देखते हुए रणनीति में थोड़ा बदलाव किया गया है। क्योंकि फिल्म थिएटर्स में अच्छी चल रही है और मेकर्स खूब नोट छाप रहे हैं तो ऐसे में इसकी ओटीटी रिलीज थोड़ी पोस्टपोन कर दी गई है। अब मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सुझाव दिया है कि कल्कि 2898 एडी को सितंबर में रिलीज किया जाए। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग सितंबर के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स और अमेजन पर शुरू की जा सकती है।

थप्पड़ कांड में गौहर खान किसे कर रहीं सपोर्ट? अरमान और विशाल में इसे बताया सही!

थप्पड़ कांड के बाद क्यों रोईं पायल मलिक? वीडियो देखकर लोग बोले- ओवरएक्टिंग

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
PrabhasKalki 2898 Ad
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन