सुपरस्टार एक्टर प्रभास की पिछली फिल्म 'सालार' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी, अब दर्शकों को उनकी अगली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का इंतजार है। यह मेगाबजट फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म एक के बाद एक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने लगी है। ओपनिंग डे के लिए अभी तक फिल्म की 13 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं जिनमें से 10 लाख से ज्यादा की सेल सिर्फ हैदराबाद से हुई है। मालूम हो कि हैदराबाद में प्रभास की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।
फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में भी रिलीज किया जा रहा है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो तकरीबन 35 करोड़ रुपये की कमाई यह फिल्म ऑलरेडी कर चुकी है। तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए ओपनिंग वीक कलेक्शन तगड़ा होना जरूरी है। सबसे अच्छा रिस्पॉन्स इस फिल्म को तेलुगू वर्जन से मिल रहा है। हैदराबाद में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए अभी तक की सबसे तगड़ी प्री-सेल्स करने का रिकॉर्ड बना दिया है।
फिल्म सिर्फ हैदराबाद से 14 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और बात करें अगर इस लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर मौजूद फिल्म की तो यहां पर 12 करोड़ रुपये की कमाई के साथ प्रभास की ही फिल्म 'सालार' काबिज है। यानि देखा जाए तो हैदराबाद में अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई के मामले में प्रभास ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बात ओपनिंग डे कलेक्शन के प्रेडिक्शन की करें तो सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 200 करोड़ के आसपास रह सकता है। फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई तकरीबन 120 करोड़ रुपये और ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 60 करोड़ से ज्यादा रह सकता है।
फिल्म में प्रभास भैरव का रोल प्ले कर रहे हैं और उनके अलावा कल्कि में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन पर मेकर्स पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, मार्केटिंग स्ट्रैटजी को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म को ओपनिंग डे कलेक्शन अच्छा मिल जाएगा, लेकिन क्या रिलीज के बाद भी फिल्म की कमाई इसी रफ्तार में जारी रहेगी? यह तो वक्त ही बताएगा। क्योंकि रिलीज के बाद कमाई कैसी होगी, यह पूरी तरह जनता के हाथ में होता है।
कमल हासन ने सुनाया शाहरुख से जुड़ा यह किस्सा, बोले- सुपरस्टार्स ऐसा नहीं करते
भीड़ के बीच बुरी फंसीं जाह्नवी कपूर, वीडियो देखकर फैंस का चढ़ गया पारा
देवोलीना ने अरमान को लताड़ा, बोलीं- सिर्फ ठर्की सोच वाले मर्द ही 4 बीवियां…