Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Kalki 2898 AD Day 4: चार दिन में 300 करोड़ के पार पहुंचा ‘कल्कि 2898 एडी’ का कलेक्शन, हिंदी में कमा डाले इतने करोड़

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Mon, 1 Jul 2024, 06:54:AM
अगला लेख

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने चार दिन में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। जी हां, यहां देखिए फिल्म की कमाई के आंकड़े।

साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Sacnilk के डेटा के मुताबिक, अभी तक ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, लेकिन अब यह खिताब ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपने नाम कर लिया है। ‘फाइटर’ ने कुल 212.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने चार दिन में ही 302.4 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। 

‘कल्कि 2898 एडी’ का चार दिन का कलेक्शन

डे 1 [गुरुवार] - 95.3 करोड़ रुपये 

डे 2 [शुक्रवार] - 57.6 करोड़ रुपये 

डे 3 [शनिवार] - 64.5 करोड़ रुपये 

डे 4 [रविवार] - 85.00 करोड़ रुपये 

कुल - 302.4 करोड़ रुपये 

हिंदी में फिल्म ने कमाए इतने करोड़

प्रभास की फिल्म सिर्फ तेलुगू में ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी अच्छी कमाई कर रही है। जी हां, चार दिन में ही फिल्म का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जहां पहले दिन 22.5, दूसरे दिन 23, तीसरे दिन 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं चौथे दिन 39 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। ऐसे में फिल्म का कुल (हिंदी बॉक्स ऑफिस) कलेक्शन 110.5 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। 

‘कल्कि 2898 एडी’ का हिंदी बॉक्स ऑफिस

डे 1 [गुरुवार] - 22.5 करोड़ रुपये

डे 2 [शुक्रवार] - 23 करोड़ रुपये

डे 3 [शनिवार] - 26 करोड़ रुपये

डे 4 [रविवार] - 39 करोड़ रुपये

कुल - 110.5 करोड़ रुपये

ऐप पर पढ़ें
Kalki 2898 AdBox OfficePrabhasDeepika PadukoneAmitabh Bachchan
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन