मल्टीस्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 3 दिनों में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अनुमान है कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह ग्राफ 500 करोड़ के ऊपर जा पहुंचा है। महाभारत की कहानी से वर्तमान और भविष्य को जोड़ती इस फिल्म के बारे में अनुमान है कि सिर्फ 4 से 5 दिनों में अपनी लागत निकाल लेगी। फिल्म को लेकर काफी बज बनाया गया था और रिलीज डेट पर इसे धमाकेदार ओपनिंग मिलना लगभग तय था, लेकिन मुश्किल यह थी कि क्या रिलीज के बाद भी इसकी कमाई की रफ्तार वैसी ही बनी रहेगी या नहीं।
शुक्रवार के बाद दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में तकरीबन 40 प्रतिशत की बड़ी गिरावट जरूर आई लेकिन अगले ही दिन से फिर एक बार बिजनेस बेहतर होने लगा। इस आधार पर माना यह जा रहा है कि 'कल्कि 2898 एडी' को पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। अपनी एक रिपोर्ट में Sanilk ने बताया है कि चौथे दिन तक फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकता है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार करना इस मामले में बेहतर होगा।
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास लीड रोल प्ले कर रहे हैं। बाहुबली और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके प्रभास के करियर में यह एक और बड़ा अचीवमेंट हो सकता है। फिल्म का नाम शुरू में 'प्रोजेक्ट-के' रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर 'कल्कि 2898 एडी' कर दिया गया। अनाउंसमेंट के वक्त से ही फैंस कयास लगाने लगे थे कि हो ना हो, फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के उस कल्कि अवतार के बारे में हो सकती है जिसका वर्णन धार्मिक कथाओं में किया जाता है।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है जिसे काफी अच्छा माना जाता है। फिल्म 73% लोगों को फिल्म बहुत अच्छी लगी है और उन्होंने इसे 10 स्टार रेटिंग दी है। जबकि 4.8% लोगों ने इसे 1 स्टार दिया है। जाहिर है कि एक बड़े तबके को फिल्म पसंद आई है। क्योंकि मेकर्स ने पहले पार्ट के आखिर में कहानी खत्म नहीं की है और दूसरे पार्ट के लिए काफी सवाल छोड़ दिए हैं, तो ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म के पार्ट-2 का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार रहेगा।
भारत की जीत के बाद अनुष्का की बेटी को हुई यह चिंता, पोस्ट में लिखी दिल की बात