पान मसाला का विज्ञापन करने वाले एक्टर्स पर जॉन अब्राहम ने साधा निशाना, कहा- मैं कभी मौत…
जॉन अब्राहम का कहना है कि वह उन एक्टर्स में से नहीं हैं जो वैसे फिटनेस को प्रमोट करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ पान मसाला का विज्ञापन करते हैं।
जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म वेदा में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों से वह फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने उन एक्टर्स पर निशाना साधा है जो पान मसाला जैसी चीजों का विज्ञापन करते हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसा नहीं करेंगे। बता दें कि कई स्टार्स हैं जो पान मसाला का विज्ञापन करते हैं। अक्षय कुमार जब एक पान मसाला के विज्ञापन में आए तब उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अक्षय ने इस ब्रांड से हाथ पीछे खींच लिया था। अब जॉन ने क्या कहा पान मसाला का विज्ञापन करने वाले एक्टर्स को यहां पढ़ें।
दूसरे एक्टर्स पर जॉन ने साधा निशाना
रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जॉन ने कहा कि कुछ एक्टर्स हैं जो हेल्थ और फिटनेस का प्रमोट करते हैं और दूसरी तरफ पान मसाला का विज्ञापन करते हैं। जॉन ने कहा कि वह कभी मौत नहीं बेचेंगे। वह चाहते हैं कि वह फैंस के लिए रोल मॉडल बनें और जो उन्हें फॉलो करते हैं वो अगर उनकी चीजें फॉलो नहीं करते हैं इसका मतलब वे फैंस उनके रियल फैन नहीं। जॉन ने कहा, अगर मैं अपनी लाइफ अच्छाई और सच्चाई के साथ जी रहा हूं तो मैं अच्छा रोल मॉडल बन सकता हूं। लेकिन अगर मैं फेक वर्जन दिखाता हूं अपना पब्लिक में और पीठ पीछे अलग करता हूं तो फिर मैं फेक हूं।
मौत नहीं बेचने वाला
जॉन ने आगे कहा, लोग फिटनेस की बात करते हैं और फिर पान मसाला का विज्ञापन करते हैं। मैं अपने एक्टर्स दोस्तों से प्यार करता हूं और मैं किसी की डिसरिस्पेक्ट नहीं कर रहा। मैं बस क्लीयर करना चाहता हूं कि मैं अपनी बात कर रहा हूं। लेकिन मैं मौत नहीं बेचने वाला। आपको पता है कि पान मसाला का साल का टर्नओवर 45 हजार करोड़ है। इसका मतलब कि सरकार इसे सपोर्ट कर रही है और इसलिए यह अवैध नहीं है।
बता दें कि इससे पहले अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान को पान मसाला के विज्ञापन के लिए काफी ट्रोल किया था। अक्षय ने इसके बाद स्टेटमेंट जारी किया था कि वह किसी को हर्ट नहीं करना चाहते और अब उन्होंने इस ब्रांड से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।