Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJohn Abraham Angry Vedaa Trailer Launch Event reveals why he lost cool says I lost it because

John Abraham's Vedaa: वेदा ट्रेलर लॉन्च पर क्यों भड़क गए थे जॉन अब्रहाम? एक्टर ने खुद बताया सच

  • Vedaa Trailer Launch Event: जॉन अब्रहाम की फिल्म वेदा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम दमदार एक्शन करते नजर आएंगे।

John Abraham's Vedaa: वेदा ट्रेलर लॉन्च पर क्यों भड़क गए थे जॉन अब्रहाम? एक्टर ने खुद बताया सच
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 12:33 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। एक बार फिर जॉन अब्राहम बड़े पर्दे पर दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। एक्टर इन दिनों फिल्म को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। हाल ही में जॉन अब्राहम फिल्म के ट्रेलर लॉन्ट ईवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे। यहां उन्होंने एक रिपोर्टर को फटकार लगा दी थी। अब एक्टर ने खुद बताया है कि आखिर उस दिन उन्हें गुस्सा क्यों आ गया था?

जॉन अब्राहम बोले हार गया मैं क्योंकि…

द रणवीर शो में रणवीर से बात करते हुए जन अब्राहम ने बताया कि उस ईवेंट में उस व्यक्ति ने जानबूझकर मुझे उकसाया। जॉन ने कहा, "मैं जानता हूं कि उस एक व्यक्ति को जानबूझकर मुझे चिढ़ाने, मेरा विरोध करने और मुझे गुस्सा दिलाने के लिए वहां बिठाया गया था। और मैं कहना चाहता हूं कि वो जीत गए और मैं हार गया क्योंकि मैं गुस्सा हो गया था। 

जॉन अब्राहम को नहीं पसंद ऐसे ईवेंट्स

इस दौरान जॉन अब्राहम ने माना कि उन्हें इस तरह के ईवेंट्स में जाने से खुशी नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, "मुझे ट्रेलर लॉन्च पसंद नहीं हैं क्योंकि आप 20 साल पहले के वक्त में चले जाते हो। वही, पत्रकार, वही बेतुके सवाल, कोई भी सही सवाल नहीं पूछ रहा। जॉन ने आगे कहा कि मेरे मुताबिक, भारत में एंटरटेनमेंट पत्रकारिता खत्म हो चुकी है। 

ट्रेलर लॉन्च पर क्या हुआ था?

जॉन अब्राहम जब फिल्म के ट्रेलर लॉन्च ईवेंट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, तो एक पत्रकार ने फिल्म वेदा को रिपीट कंटेट बताया। इसी सवाल पर जॉन अपना आपा खो बैठे और पत्रकार से कहा कि क्या मैं आपको बेवकूफ कह सकता हूं? इसके बाद जॉन कहते हैं कि पहले फिल्म देखिए, उसके बाद जज करिए। बता दें, जॉन अब्राहम की ये एक्शन थ्रिलर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देनेवाली है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें