Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaved Akhtar Slams Pakistan Over Repeated Terror Attacks Amid terror attack in Pahalgam Kashmir
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, कहा- 'जिन्होंने अपने सैनिकों की लाशों को...'

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, कहा- 'जिन्होंने अपने सैनिकों की लाशों को...'

संक्षेप: जावेद अख्तर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। जावेद ने एक इवेंट में बार-बार होने वाली इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Fri, 2 May 2025 09:46 AMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस आतंकी हमले में 26 मासूमों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस आतंकी हमले को लेकर हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर कर रहे हैं। ऐसे में अब लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। जावेद ने एक इवेंट में बार-बार होने वाली इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

निश्चित रूप से तनाव होगा

जावेद अख्तर हाल ही में दिल्ली में फिक्की के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जावेद ने पाकिस्तान द्वारा ऐसी घटनाओं में शामिल होने से बार-बार इनकार करने पर सवाल उठाते हुए कहा, 'ये आतंकवादी कहां से आए? जर्मनी से नहीं। हम उनके साथ सीमा साझा नहीं करते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'यह हमला एक महत्वपूर्ण मोड़ होना चाहिए। पहलगाम में जो हुआ... निश्चित रूप से तनाव होगा। जब ऐसी घटनाएं होती रहती हैं तो तनाव कैसे नहीं हो सकता? हर कुछ दिनों में हम ऐसी कोई घटना देखते हैं, और हर साल कम से कम एक ऐसी दुखद घटना होती है।'

क्या इसे ही दोस्ती कहते हैं?

शांति की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात करते हुए अख्तर ने कहा, 'इस देश में हर सरकार, चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा, ने शांति स्थापित करने की कोशिश की है। यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भी पाकिस्तान गए थे। लेकिन उन्होंने क्या किया? जिस जगह वे गए थे, उसे उन्होंने धो दिया। क्या इसे ही दोस्ती कहते हैं?'

हम पाकिस्तान से कैसे बात कर सकते हैं

जावेद अख्तर यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने ने कारगिल युद्ध के बाद पाकिस्तान के व्यवहार की आलोचना की और कश्मीर पर उनके दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'हम पाकिस्तान से कैसे बात कर सकते हैं, जब उन्होंने कारगिल युद्ध में मारे गए अपने सैनिकों के शव भी स्वीकार नहीं किए?...आज भी 99% कश्मीरी भारत के प्रति वफादार हैं।' यही नहीं जावेद ने हाल ही में मसूरी में हुई घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि जब मसूरी में कश्मीरी शॉल बेचने वाले पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। इसकी वजह से 16 विक्रेताओं को हिल स्टेशन से भागना पड़ा। जावेद ने कहा कि जो लोग मसूरी या भारत के किसी अन्य हिस्से में कश्मीरियों को परेशान करते हैं, आप केवल पाकिस्तान के दुष्प्रचार को मान्यता दे रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार कुछ सख्त कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें:'मैंने भी पेशाब पिया है...परेश रावल के बाद इस एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला दावा
Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।