Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjaved Akhtar got angry Over User Called Him Pakistan on independence day post
'जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट...' जावेद अख्तर को ट्रोल ने कहा 'पाकिस्तानी', भड़के राइटर

'जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट...' जावेद अख्तर को ट्रोल ने कहा 'पाकिस्तानी', भड़के राइटर

संक्षेप: जावेद अख्तर ने 15 अगस्त को एक्स अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए देशवासियों को बधाई दी। जावेद के इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें पाकिस्तानी बताते हुए ट्रोल किया। ऐसे में भला जावेद कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने उसे जमकर लताड़ा।

Sat, 16 Aug 2025 06:04 AMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

गीतकार-राइटर जावेद अख्तर हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। जावेद सोशल मीडिया पर न सिर्फ एक्टिव रहते है, बल्कि यूजर्स के हर कमेंट कर पर उनकी पैनी नजर रहती हैं। यही नहीं, जावेद ट्रोलर्स को हर बार करारा जवाब देते भी नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ बीते रोज यानी 15 अगस्त को भी हुआ। जावेद अख्तर ने 15 अगस्त को एक्स अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए देशवासियों को बधाई दी। जावेद के इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें पाकिस्तानी बताते हुए ट्रोल किया। ऐसे में भला जावेद कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने उसे जमकर लताड़ा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

15 अगस्त के पोस्ट पर ट्रोल हुए जावेद

15 अगस्त को जावेद अख्तर ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस खास दिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'मेरे सभी भारतीय भाइयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमें यह भूलना नहीं चाहिए की आजादी हमें थाली में परोस के नहीं दी गई थी। आज हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए जो हमें आजादी दिलवाने के लिए जेल गए थे। जो फांसी पर चढ़ गए थे। हमें इस अनमोल तोहफे को नहीं गवाना चाहिए।' जावेद के इस पोस्ट पर कई यूजर्स के कमेंट्स आए। लेकिन एक यूजर ने कुछ ऐसा लिखा, जिसे देखकर वो लाल पीले हो उठे।

जावेद अख्तर

तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे

दरअसल, जावेद अख्तर के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'आपका स्वतंत्रता दिवस तो 14 अगस्त है।' बस फिर क्या था, जावेद ने उसे मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'बेटा जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे। तब मेरे बुजुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में मर रहे थे। अपनी औकात में रहे।' जावेद के इस जवाब का सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने सपोर्ट किया।

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।