Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Reveals Boney Covert Into South Indian After Wedding With Sridevi And Actress Fight Like North Indian

श्रीदेवी के लिए पंजाबी से साउथ इंडियन बन गए थे बोनी, जाह्नवी बोलीं- मां नॉर्थ इंडियन की तरह लड़ती थी

जाह्नवी कपूर का कहना है कि शादी के उनके पैरेंट्स बोनी कपूर और श्रीदेवी, एक-दूसरे के ट्रेडिशन को अच्छे से फॉलो करते थे। इतना ही नहीं कुछ समय के बाद दोनों को एक-दूसरे के ट्रेडिशन, खाने और स्टाइल की आदत पड़ गई थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 11:57 AM
share Share

कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन शुरू हो गया है। शो के दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर आएंगे अपनी फिल्म देवरा के प्रमोशन के लिए। अब इस शो का प्रोमो सामने आया है और इस दौरान जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि शादी के बाद उनके पिता बोनी कपूर, साउथ इंडियन बन गए थे मतलब उनके खाने का स्टाइल बदल गया था। वहीं श्रीदेवी, नॉर्थ इंडियन की तरह लड़ने लगी थीं।

शादी के बाद श्रीदेवी-बोनी में क्या आए बदलाव

जाह्नवी अपने मम्मी-पापा को लेकर कहती हैं, 'पापा तो कन्वर्ट हो गए थे। शादी के बाद वह आलू परांठा की जगह इडली सांभर खाने लगे थे। वहीं मम्मी तो नॉर्थ इंडिया की तरह लड़ने लगी थीं। बता दें कि बोनी, नॉर्थ इंडियन हैं और श्रीदेवी साउथ इंडियन थीं। शादी के बाद बोनी और श्रीदेवी ने एक-दूसरे के ट्रेडिशन्स को अच्छे से फॉलो किया।'

इसी दौरान कपिल जब जूनियर एनटीआर से पूछते हैं कि नॉर्थ से आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं तो वह श्रीदेवी का नाम लेते हैं। वहीं सैफ बीच में टोकते हैं और बोलते हैं कि श्रीदेवी उनका जवाब था साउथ के लिए।

जूनियर एनटीआर ने जाह्नवी को मारा ताना

जूनियर एनटीआर फिर जाह्नवी को चिढ़ाते हैं कि जब यह हैदराबाद में शूटिंग कर रही थीं तब मैंने 2 बार उनके लिए खाना भेजा और अब मुझे 1 दिन हो गया है, लेकिन अब तक एक टुकड़ा भी नहीं आया। खुद को बनाया हुआ तो छोड़ो रेस्टोरेंट से भी नहीं भेजा। एक्टर की इस बात को सुनकर सैफ, जाह्नवी, कपिल के अलावा सभी दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

प्रोमो काफी मजेदार लग रहा है और फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह एपिसोड इस शनिवार को आएगा। लोगों ने इस पर काफी पॉजिटिव कमेंट्स दिए हैं। एक ने लिखा यह एपिसोड तो पक्का देखना है। वहीं एक ने लिखा कि इन तीनों की कैमिस्ट्री काफी मजेदार है और उस पर कपिल की कॉमेडी, शो मजेदार लग रहा है।

फिल्म देवरा की बात करें तो यह 27 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के डबल रोल हैं। यह फिल्म का पहला पार्ट है जो तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें