Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडismail darbar says he asked for work from karan johar and aditya chopra, they never responded

इस्माइल दरबार ने काम मांगने के लिए करण जौहर-आदित्य चोपड़ा को किया था मैसेज, कभी नहींं मिला जवाब

संक्षेप: म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने हाल में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने काम मांगने के लिए करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को कॉल किया था। लेकिन उन्हें जवाब देने लायक तक नहीं समझा गया।

Wed, 8 Oct 2025 10:02 AMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
इस्माइल दरबार ने काम मांगने के लिए करण जौहर-आदित्य चोपड़ा को किया था मैसेज,  कभी नहींं मिला जवाब

म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया था। आज भी ये फिल्में शानदार बैकग्राउंड स्कोर और यादगार गीतों के लिए याद की जाती हैं। लेकिन शानदार म्यूजिक देने के बाद भी इस्माइल दरबार काम की तलाश में रहे। उन्होंने कई बड़े नामी फिल्ममेकर्स को से काम मांगा लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। हाल में इस्माइल दरबार ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की।

करन जौहर को किया था मैसेज

इस्माइल दरबार ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत में कहा, "मैंने करन जौहर को कॉल, मैसेज किया था। आदित्य चोपड़ा को भी फोन किया था। लेकिन कुछ समय बाद मुझे समझ आया इसका कोई मतलब नहीं है। मैं कह सकता हूं कि उनका रिप्लाई, जवाब देने लायक भी नहीं था। उन्होंने मुझे जवाब देने लायक भी नहीं समझा। जिसे मेरे जैसे किसी की जरूरत होगी, वह जरूर आएगा, जिसे नहीं होगी, वह नहीं आएगा।"

आर्थिक तंगी का किया सामना

इस्माइल दरबार ने आगे बताया कि उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने खुद को ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचने दिया जिससे उन्हें किसी से उधार लेना पड़े। उन्होंने कहा, "जब मैंने स्ट्रगल किया, तो मैंने गर्व के साथ किया। अब, ईश्वरीय शक्ति ने मुझे एक ऐसा नाम और पहचान दी है जिसे मैं जीवन भर संजोकर रख सकता हूं।"

संजय लीला भंसाली के साथ रिश्ता

इस्माइल दरबार ने अपने इसी इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली के साथ बहस को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि दोनों का रिश्ता इतना बिगड़ चुका है कि अगर संजय उन्हें 100 करोड़ भी ऑफर करेंगे तो वो उनके साथ दोबारा काम नहीं करेंगे।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।