Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIsmail Darbar reveals Due To Salman Khan And Aishwarya Rai Fights Sanjay Leela Bhansali Cast Shahrukh In Devdas

‘वो इतने करीब थे...’ सलमान-ऐश्वर्या के रिश्ते पर बोले इस्माइल दरबार; झगड़े के चलते एक्टर को इस ब्लॉकबस्टर से निकाला गया

संक्षेप:  सलमान खान और ऐश्वर्या राय से जुड़ी खबरों आए दिन सामने आती रहती हैं। दरबार ने खुलासा किया कि वह भंसाली के साथ कभी काम नहीं करेंगे, चाहे उन्हें 100 करोड़ रुपये का ऑफर ही क्यों न दिया जाए। नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी के दौरान उनके प्रोफेशनल रिश्ते में दरार आ गई।

Thu, 9 Oct 2025 10:52 AMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
‘वो इतने करीब थे...’ सलमान-ऐश्वर्या के रिश्ते पर बोले इस्माइल दरबार; झगड़े के चलते एक्टर को इस ब्लॉकबस्टर से निकाला गया

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आज भी एक्टर सलमान खान और ऐश्वर्या राय से जुड़ी खबरों आए दिन सामने आती रहती हैं। आज भले ही इन दोनों को अलग हुए सालों हो गए, लेकिन उनके रिश्ते को लेकर बात आज भी की जाती है। ऐसे में अब म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लड़ाई और संजय लीला भंसाली संग अपने झगड़े पर भी बोले।

भंसाली 100 करोड़ भी देगा तो साथ में नहीं करूंगा काम

म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने हाल ही में विकी लालवानी को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बात करते हुए, दरबार ने खुलासा किया कि वह भंसाली के साथ कभी काम नहीं करेंगे, चाहे उन्हें 100 करोड़ रुपये का ऑफर ही क्यों न दिया जाए। नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी के दौरान उनके प्रोफेशनल रिश्ते में दरार आ गई। इसी दौरान वह सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लड़ाई पर भी बोले। दरअसल, इस्माइल ने भंसाली की कई फिल्मों में उनके साथ काम किया था, जिसमें सलमान और ऐश्वर्या स्टारर 'हम दिल दे चुके सनम' भी शामिल है। उन्होंने संजय लीला भंसाली की 'देवदास' में भी काम किया था, जिसमें शाहरुख खान थे।

भंसाली संग इस वजह से बिगड़े सलमान के रिश्ते?

म्यूजिक डायरेक्टर ने बताया कि संजय लीला भंसाल ने देवदास में सलमान खान की जगह जब शाहरुख खान को कास्ट किया तब उनके बीच काफी अनबन हुई। दरबार ने बताया, 'जब मुझे काम की जरूरत थी, तो उन्होंने मुझे 'हम दिल दे चुके सनम' दी और जब उन्हें मेरी जरूरत थी, तो मैंने उनके लिए अपना सारा काम छोड़ दिया। आखिरकार, इंडस्ट्री में वो मेरे गॉडफादर थे… मेरा दिल कहता है कि सलमान के साथ उनके रिश्ते इसलिए बिगड़े क्योंकि उन्होंने 'देवदास' के लिए शाहरुख को लिया था।'

बुरा लगता है

इस्माइल दरबार से जब पूछा गया कि क्या सलमान को ऐश्वर्या राय संग उनके अतीत और रिश्ते के कारण संजय लीला भंसाली ने 'देवदास' में साइन नहीं किया था? इस पर दरबार ने कहा, 'उनके झगड़े की खबरें मीडिया में छाई रहती थीं। हमें बहुत बुरा लगता था। वो इतने करीब थे कि उन्हें लड़ना ही नहीं चाहिए था। लेकिन ये अब ये सारी बातें पुरानी हो चुकी हैं और सलमान खुद इतने समझदार हैं कि वो इन सब के बारे में कभी बात ही नहीं करते।' स्माइल ने ये भी बताया कि सलमान ने 'खामोशी' फिल्म के फ्लॉप होने पर भी भंसाली का साथ दिया था। क्या ये साफ नहीं है? अगर मैं दो बार आपकी मदद करूं और तीसरी बार आप मेरे कॉम्पिटीटर को लेने जाएं, तो मैं कितना परेशान हो जाऊंगा?

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।