ishaan khattar says he pulled amitabh bachchan beard at the set of sooryavansham सूर्यवंशम के सेट पर ईशान खट्टर ने खींच दी थी अमिताभ बच्चन की दाढ़ी, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडishaan khattar says he pulled amitabh bachchan beard at the set of sooryavansham

सूर्यवंशम के सेट पर ईशान खट्टर ने खींच दी थी अमिताभ बच्चन की दाढ़ी, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म सूर्यवंशम के सेट पर अमिताभ बच्चन की दाढ़ी खींच दी थी। उस समय वो छोटे थे और महानायक उन्हें गोद में लेकर उनके साथ खेल रहे थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 July 2025 07:44 AM
share Share
Follow Us on
सूर्यवंशम के सेट पर ईशान खट्टर ने खींच दी थी अमिताभ बच्चन की दाढ़ी, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

1999 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी। आज की कल्ट क्लासिक फिल्म उस समय की एक फ्लॉप थी। लेकिन आज के समय में हफ्ते में एकाध बार ये फिल्म टीवी पर जरूर देखी जाती है। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के सेट पर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी समय बिताया है। यहां तक कि वो अकेले ऐसे बच्चे थे जिन्होंने उनकी दाढ़ी तक खींची हैं। एक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में किस्सा बताया।

अमिताभ बच्चन की खींची दाढ़ी

दरअसल, इस फिल्म में ईशान खट्टर की मम्मी एक्ट्रेस नीलिमा अज़ीम और पिता राजेश खट्टर ने अमिताभ के बेटे और बहू का किरदार निभाया था। ऐसे में शूटिंग सेट पर ईशान अक्सर अपनी मां के साथ होते थे। ईशान ने हल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो उस समय बहुत छोटे थे और सेट पर अमिताभ को देखकर 'बड़े मियां बड़े मियां' कहते थे। ईशान कहते हैं कि उनकी मम्मी ने उन्हें बताया था एक बार अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोद में लिया था और नन्हें ईशान ने एक्टर की दाढ़ी खींच दी थी। ईशान अपनी मां से सुनी इन्हीं कहानियों के साथ बड़े हुए हैं।

द रॉयल्स में किया पसंद

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द रॉयल्स में पसंद किया गया है। एक्टर की परफॉरमेंस की खूब तारीफ हुई। पेरिस फिल्म फेस्टिवल में भी एक्टर को ग्रैंड वेलकम मिला था। अब ईशान अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं। इसके साथ उनके पास द रॉयल्स का दूसरा सीजन भी है। एक्टर को नए प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।