करीना-शाहिद के ‘जब वी मेट’ पर इम्तियाज अली बोले- हमें इसे खराब नहीं करना चाहिए
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर जो कुछ दिन पहले मिले उनका यह मिलना काफी चर्चा में रहा है। अब दोनों के मिलन पर फिल्ममेकर इम्तियाज अली का रिएक्शन आया है।

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर का कुछ दिनों पहले आईफा अवॉर्ड्स से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों एक-दूसरे को हग करते हुए नजर आए थे। दरअसल, ब्रेकअप के बाद पहली बार दोनों ऐसे एक-दूसरे से मिले हैं नहीं तो आम तौर पर दोनों एक-दूसरे से दूर से ही मिलते या कभी तो इग्नोर करते थे। अब फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने बताया कि दोनों के मिलने पर लोग उनसे क्या रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
क्या बोले इम्तियाज
इम्तियाज ने कहा, 'बहुत ही इंट्रेस्टिंग है कि शाहिद और करीना के आईफा में मिलने के बाद लोग मुझे जब वी मेट के बारे में बात कर रहे हैं। शाहिद का कहना है कि उन्हें लगता है मैं मूव ऑन कर गया हूं, लेकिन मुझे लगता है कि सब मूव ऑन कर गए हैं। जब वी मेट को बने कई साल हो गए हैं।'
सीक्वल पर क्या बोले
फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछने पर इम्तियाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें इसे ही एंजॉय करना चाहिए और इसका सीक्वल बनाकर इसे खराब नहीं करना चाहिए। मैं शाहिद और करीना के साथ कुछ बनाने का प्लान नहीं कर रहा हूं, लेकिन अच्छा है दोनों मिले और दोनों काफी अच्छे एक्टर्स हैं। मुझे दोनों के साथ काम करके मजा आया था।'
दोनों की प्रोफेशनल लाइफ
शाहिद और करीना की फिल्मोग्राफी की बात करें तो करीना लास्ट फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई थीं। अभी उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। वहीं शाहिद लास्ट फिल्म देवा में नजर आए थे। अब वह फिल्म अर्जुन उस्तरा में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।