Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडImran khan recalls sexual assault scene of kidnap movie with minissha lamba says i threw up could not sleep after shoot

किडनैप के सेक्शुअल असॉल्ट सीन के बाद इमरान खान को हो गई थी उल्टी, बोले- मिनिषा लांबा के हाथों पर…

  • इमरान खान ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन इंडस्ट्री रास नहीं आई। उन्होंने अपनी फिल्म किडनैप को याद किया और बताया कि कैसे एक सीन के बाद उन्हें नींद नहीं आई थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 10:40 AM
हमें फॉलो करें

आमिर खान के भांजे इमरान खान लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद वह एक बार फिर से खबरों में हैं। रीसेंटली एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म किडनैप के बारे में बात की। इसमें मिनिषा लांबा उनकी को-स्टार थीं। इमरान ने बताया कि मूवी में एक सीन करने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। यह सेक्शुअल वाइलंस का सीन था जिसके बाद मिनिषा लांबा के हाथों पर खरोंचे थीं और नीले पड़े गए थे।

सीन शूट करने में आई थी दिक्कत

इमरान खान वी आर यूवा यूट्यूब चैनल पर बातचतीत कर रहे थे। उन्होंने फिल्मी करियर के वक्त को याद किया। उनसे पूछा गया कि कोई फिल्म करने का पछतावा है? इस पर उन्होंने किडनैप का नाम लिया। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। इमरान बोले, 'किडनैप में एक सीन है जिसमें मैं बहुत अनफम्फरेटबल था। मूवी में एक कथित रोमांटिक गाना है, 'मौसम'। इसके बाद का सीन सेक्शुअल वॉइलेंस का है। इसमें लड़का लड़की को कमरे की तरफ खींचता है, कुछ देर बाद वह उसे सेक्शुअली असॉल्ट करने लगता है। इनफैक्ट ये कुछ ऐसे होता है कि ये ऐसे शुरू होता है फिर वह रुकता है और पीछे खींचता है। मुझे नहीं लगता कि वो सीन जरूरी था और सच में इसे शूट करने में बहुत-बहुत दिक्कत हुई थी।'

मिनिषा के हाथों पर ते पर्पल निशान

इमरान ने आगे बताया, 'मैंने पूरे दिन सीक्वेंस शूट किया फिर शाम को घर चला गया। मैं बहुत ज्यादा डिस्टर्ब रहा। मैं सो भी नहीं पाया, मैंने उल्टी कर दी। यह मेरे दिमाग से निकल ही नहीं पाया। अगली सुबह मैं मिनिषा के पास गया और उसके हाथों पर डार्क पर्पल रंग के निशान थे, जहां मैंने उसे पकड़ा था। मुझे लगा, ओह गॉड, ये मैंने क्या किया? तो मैं उसके साथ बैठा और कहा कि मुझे इस पर बात करनी है क्योंकि इसका जो नतीजा था मैं उससे बहुत असहज था। वह एकदम चिल थी। उसने मेरे दिमाग को शांत किया...पर मुझे इस बारे में कभी भी ठीक नहीं लगा।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें