भारत की जीत के बाद अनुष्का शर्मा की बेटी को होने लगी यह चिंता, एक्ट्रेस ने पति विराट के नाम लिखी यह पोस्ट
- अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर दो पोस्ट की हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है कि कैसे इंडिया के जीतने के बाद उनकी बेटी को खिलाड़ियों की चिंता होने लगी।
ICC T20 World Cup के फाइनल मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर रही। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया। इस मैच में विराट कोहली का अहम योगदान रहा, क्योंकि उन्होंने टीम को उस वक्त संभाला जब एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारत की जीत को सेलिब्रेट करते हुए अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका से जुड़ा एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात फैंस के साथ साझा की है।
वामिका को हो रही थी इस बात की चिंता
अनुष्का शर्मा ने जीत के बाद ट्रॉफी उठाते और भावुक होते खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोता देखकर हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या उनके पास कोई था जो उन्हें गले लगा सके... हां, उनके पास 150 करोड़ लोग थे। क्या कमाल की जीत और क्या गजब का अचीवमेंट। चैंपियन्स को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।" कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी है।
पति विराट कोहली के लिए किया यह पोस्ट
अनुष्का ने दूसरी तस्वीर अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान विराट कोहली की पोस्ट की है। फोटो में विराट कोहली वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में उठाए नजर आ रहे हैं और उन्होंने भारतीय तिरंगा झंडा ओढ़ा हुआ है। तकरीबन 30 लाख लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है। अनुष्का ने इस फोटो पर कैप्शन में लिखा, "और... मुझे इस इंसान से बहुत प्यार है। बहुत खुशनसीब हूं कि तुम्हें अपना 'घर' कह पाती हूं। अब घर जाओ और मेरी तरफ से एक ग्लास सुनहरा पानी (शैंपेन) एन्जॉय करो और जीत को सेलिब्रेट करो।"
टकटकी लगाकर मैच देख रही थीं अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पर क्लारसन के आउट होने की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने यह फोटो अपने टीवी से क्लिक की है। जाहिर है कि जहां पूरा देश टकटकी लगाए इस मैच को एन्जॉय कर रहा था वहीं अनुष्का शर्मा भी पूरे वक्त अपनी बेटी के साथ स्क्रीन पर नजरें गढ़ाए हुए थीं। बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका अपने पिता को क्रिकेट ग्राउंड पर देखकर बहुत खुश होती हैं। इसकी कुछ झलकियां फैंस के सामने पहले भी आ चुकी हैं। हालांकि कपल की हमेशा पापाराजी से विनती रही है कि उनकी बेटी की प्राइवेसी बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।