Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडhum aapke hain koun re releasing in theatres from 9th august 2024 on 30th anniversary gift

हम आपके हैं कौन हो गई फिर से रिलीज, अब फैमिली-दोस्तों के साथ लें थिएटर में मजा

  • सलमान खान और माधुरी दीक्षित के फैन्स के लिए गुडन्यूज है। उनकी आइकॉनिक फिल्म हम आपके हैं कौन एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज की जा रही है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 07:20 AM
share Share

हम आपके हैं कौन मूवी 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं। इस मौके पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर यह मूवी एक बार फिर से थिएटर्स में देखी जा सकती है। एक पूरी जनरेशन जो उस वक्त नहीं थी उनके लिए सलमान और माधुरी दीक्षित की यह आइकॉनिक फिल्म थिएटर्स में देखने का बढ़िया मौका है।

9 अगस्त से देख सकते हैं मूवी

राजश्री फिल्म ने हम आपके हैं कौन फिल्म की 30वीं एनिवर्सरी पर दर्शकों को खास तोहफा दिया है। मूवी पूरे देशभर के सिनेपोलिस थिएटर्स में 9 अगस्त को रिलीज की गई है। अनाउंसमेंट नोट में लिखा है, प्यार, दोस्ती और परिवार का जादू हम आपके हैं कौन के साथ फिर से जीने का मौका। फिल्म सिनेपोलिस थिएटर्स में 9 अगस्त से फिर से रिलीज की जा रही है।

करोड़ों लोग देखने पहुंचे थे फिल्म

हम आपके हैं कौन के गाने सुपरहिट थे और आज भी पसंद किए जाते हैं। उस वक्त इस फिल्म को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मूवी का फुटफॉल 7.79 करोड़ बताया जाता है। हम आपके हैं कौन की कहानी काफी कुछ नदिया के पार फिल्म से मिलती है।

ये भी पढ़े:ये 5 फिल्में थिएटर्स में मचा चुकी हैं असली गदर, जानें टॉपर का नाम

फिर से देख सकते हैं प्रेम और निशा की लव स्टोरी

फिल्म में सलमान खान ने प्रेम और माधुरी दीक्षित ने निशा का रोल निभाया है। निशा की बहन की शादी प्रेम के बड़े भाई से होती है। इस दौरान निशा और प्रेम को प्यार हो जाता है। निशा की बहन की मौत के बाद उसकी शादी प्रेम के बड़े भाई से करने का फैसला लिया जाता है। फिर उनके पेट डॉग टफी की वजह से ट्विस्ट आता है और प्रेम और निशा हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। प्रेम के बड़े भाई का रोल मोहनीश बहल और निशा की बहन का रोल रेणुका शहाणे ने निभाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें