Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Says Her Parents Have Never Pressured Her For Marriage
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा पर नहीं शादी का कोई प्रेशर, बोलीं- उन्होंने कहा हमें तुमसे कोई उम्मीद...

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा पर नहीं शादी का कोई प्रेशर, बोलीं- उन्होंने कहा हमें तुमसे कोई उम्मीद...

संक्षेप: ऋतिक रोशन और सबा आजाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि दोनों आखिर शादी कब करेंगे तो इस पर अब सबा ने अपना रिएक्शन दिया है।

Wed, 24 Sep 2025 12:22 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ऋतिक रोशन और सबा आजाद काफी समय से रिलेशन में हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं और सबा, ऋतिक के परिवार के भी काफी करीब हैं और उनके घर परिवार से मिलने भी जाती रहती हैं। फैंस तो चाहते हैं कि दोनों जल्द शादी कर लें, लेकिन अभी दोनों का ऐसा कोई प्लान नहीं हैं। वहीं सबा ने हाल ही में बताया कि उनके परिवार वालों की तरफ से कोई प्रेशर नहीं है शादी को लेकर।

शादी को लेकर क्या बोलीं सबा

सबा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'जब मैं 6 साल की थी, मेरे पैरेंट्स ने मुझे समझाया था कि बेटा अगर आपका मन नहीं है तो आप शादी मत करना। हम तुमसे इस चीज को लेकर कोई उम्मीद नहीं रखते हैं। तो बस इसलिए मुझे कभी मेरे परिवार की तरफ से कोई प्रेशर नहीं मिला लाइफ में।'

एक्टर के नाते लालची हैं सबा

सबा ने आगे प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं एक एक्टर के नाते बहुत लालची हूं। मुझे वो पार्ट पसंद हैं जहां मैं खुद को अप्लाई कर सकूं खुद में। किसी ऐसे किरदार को निभाना जो मेरे जैसे किसी शहर में रहती हो इससे ज्यादा एक्साइटमेंट आता है किसी और की जर्नी का हिस्सा बनना और उनकी जर्नी में कदम रखना। ऐसे किरदार मुझे पसंद हैं।’

कैसे प्रोजेक्ट चुनती हैं सबा

सबा से पूछा गया कि क्या किसी प्रोजेक्ट का कमर्शियल पहलू उन्हें चुनने के लिए प्रेरित करता है, तो सबा ने मना किया और कहा, मैं थिएटर के लिए ही बनी हूं और थिएटर पैसे नहीं देता है। इसमें कोई पैसा नहीं है इसलिए आपको क्राफ्ट से प्यार होता है। अगर स्टोरी मेरे दिल को छूती है तो मैं तभी उसे करती हूं। स्टोरी ही मेरे लिए मैटर करती है क्योंकि वही याद रखी जाती है।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।