Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHoney Singh On Divorce With Shalini Talwar Says Started Getting Better And Also Meri Dawai Bhi Kam Ho Gai

शालिनी तलवार के साथ तलाक पर हनी सिंह बोले- अलग होने के बाद सेहत ठीक होने लगी, मेरी दवाई कम हो गई

हनी सिंह का कुछ समय पहले शालिनी तलवार से तलाक हो गया। अब हनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हनी ने तलाक को लेकर बात की और बताया कि इसके बाद उनका कैसा हाल था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 11:06 AM
share Share

हनी सिंह जो म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं उन्होंने हाल ही में अपनी नई एल्बम के साथ कमबैक किया है। हनी इसका खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान हनी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे तलाक का उनपर इमोशनली असर नहीं पड़ा था। इतना ही नहीं तलाक के बाद तो उनकी दवाइयां भी कम हो गई थीं।

तलाक के बाद हेल्थ बेहतर

अपने तलाक के बारे में बात करते हुए हनी ने मैशेबल इंडिया से कहा कि मुझपर तलाक का असर नहीं पड़ा। सब अचानक हुआ और अलग होने के बाद मेरी हेल्थ बेहतर हो गई थी। हनी का कहना है कि तलाक के बाद वह बेहतर महसूस करने लगे थे।

दवाई लेना हो गया था कम

उन्होंने कहा, 'जब मेरा तलाक हुआ, उसके बाद मैं ठीक होना शुरू हो गया। उसके बाद मेरी दवाई भी कम हुई हैं। मेरे लक्षण भी कम हो गए थे। हनी का कहना है कि इस एक्सपीरियंस के कम्पैरिजन से उन्होंने 7 साल बाद दुनिया को नए सिरे से देखा है। हनी ने आगे पत्नी से तलाक के बारे में ज्यादा बात करने से मना कर दिया।'

सोनाक्षी के बारे में भी की बात

इसी इंटरव्यू के दौरान हनी ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह उनके साथ शूट कर रहे थे तब वह अपनी शादी में काफी दिक्कतें महसूस कर रहे थे। सोनाक्षी जो उस वक्त शादीशुदा भी नहीं थीं उन्होंने उस वक्त शादी को लेकर उन्हें समझाया। हनी ने सोनाक्षी की तारीफ की और कहा कि इतनी कम उम्र में भी वह रिश्ते को अच्छे से समझती हैं। जब सोनाक्षी की शादी हुई तो वह उनके लिए काफी खुश हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें