Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHema Malini trolled for mocking Indian wrestler Vinesh Phogat over disqualification from Paris Olympics 2024

Video: हेमा मालिनी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित के बाद कर दी गड़बड़, हो रही हैं ट्रोल, लोग कह रहे हैं…

  • Hema Malini Trolling: हेमा मालिनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। ये मामला विनेश फोगाट से जुड़ा हुआ है।

Video: हेमा मालिनी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित के बाद कर दी गड़बड़, हो रही हैं ट्रोल, लोग कह रहे हैं…
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 03:58 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को जब अयोग्य घोषित किया गया तब पूरे देश में निराशा फैल गई। उनके फैंस सदमे में चले गए। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स विनेश के सपोर्ट में सामने आने लगे। इसी बीच, एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी दुख व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने दुख व्यक्त करते वक्त कुछ ऐसा कर दिया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं।

विनेश के बारे में क्या बोलीं हेमा?

दरअसल, संसद के बाहर जब हेमा मालिनी से इस मामले पर बयान देने के लिए कहा गया तब उन्होंने पीटीआई से कहा, “ये बहुत हैरान कर देने वाली और अजीब बात है कि किसी को आप इसलिए अयोग्य घोषित कर रहे हो क्योंकि उसका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। वजन को नियंत्रित रखना कितना जरूरी है वो अब समझ आया। यह हम सभी के लिए एक सबक है। हम सबको…सेलेब्स को, महिलाओं को इससे सीख लेनी चाहिए। मैं चाहती हूं कि वह जल्द से जल्द अपना 100 ग्राम वजन कम कर लें, हालांकि अब दोबारा उन्हें फाइनल्स खेलने का मौका तो नहीं मिलेगा।”

क्याें हो रही हैं ट्रोल?

बयान देने के बाद एक्ट्रेस हंसने लगीं और फिर वहां से चली गईं। ऐसे में लोग उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘ऐसे मामले पर बयान देते वक्त हेमा मालिनी हंस कैसे सकती हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हेमा मालिनी इस तरीके से बात कर रही हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘एक टैलेंटेड इंसान के डिस्क्वालिफाई होने पर आप अपनी राय दे रही हैं। इसमें हंसने वाली बात क्या है?’ यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें