Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडhema malini new post for vinesh phogat you are Olympics heroin drwas trolling people say baat ka dabao mat

विनेश फोगाट पर नया पोस्ट करके फिर ट्रोल हुईं हेमा मालिनी, लोग बोले- बात दबाने के लिए…

  • हेमा मालिनी विनेश फोगाट के 100 ग्राम वजन पर बोलकर ट्रोल हो चुकी हैं। उन्होंने नया पोस्ट डाला है जिसमें विनेश को हिरोइन बताया है। अब लोग इस पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं और लिखा है कि बात दबाने की कोशिश मत करो।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 05:50 AM
share Share

रेसलर विनेश फोगाट के ओलिम्पिक्स में अयोग्य घोषित होने के बाद हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट किया है। बता दें कि मीडिया के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा ने कुछ ऐसा कहा था कि वह ट्रोल हो गई थीं। अब नए पोस्ट में उन्होंने विनेश को हिरोइन बताया है। साथ ही कहा है कि पूरा देश उनके साथ है। इस पोस्ट पर भी हेमा के लिए नेगेटिव कमेंट्स लिखे जा रहे हैं।

विनेश को दी सांत्वना

बुधवार को विनेश फोगाट के ओलिम्पिक्स से डिसक्वॉलीफाई होने की खबर आई थी। हेमा मालिनी ने इस पर पोस्ट लिखा है, 'विनेश फोगाट, पूरा देश एकजुट होकर तुम्हारे पीछे है। आप ओलिम्पिक्स की हिरोइन हो। दिल छोटा मत करो, आप बड़े अचीवमेंट्स के लिए बनी हैं और आगे आपका भविष्य उज्ज्वल है। बहादुरी से आगे बढ़ते रहो।'

 

लोगों ने पोस्ट पर दिखाया गुस्सा

इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, आपका पुराना कमेंट सुनकर हैरान हूं। आपके लिए सारा सम्मान खत्म हो गया। एक कमेंट है, अब हेट मिलने लगी तो पोस्ट डाल दी। एक और ने लिखा है, हम सब ने आपका कमेंट देखा है, आलोचना के बाद भली बनने की कोशिश मत कीजिए। एक ने लिखा है, न्यूज में तो नीचा दिखाते हो अब उस बात को दबाने के लिए ये पोस्ट।

पहले क्या बोली थीं हेमा मालिनी

विनेश 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर ओलिम्पिक्स से बाहर हो गई हैं, इस खबर के बाद मीडिया ने हेमा मालिनी का रिएक्शन मांगा था। इस पर उन्होंने जवाब दिया था, 'यह बहुत हैरानी की बात है। बड़ा अजीब सा भी लगता है कि 100 ग्राम की वजह से वह डिसक्वॉलिफाई हो गई। कितना वजन है अपने वजन को ठीक रखना। हम सभी कलाकारों और महिलाओं को इससे अच्छी सीख मिलनी चाहिए कि 100 ग्राम बहुत मायने रखता है। उनके लिए बहुत दुख है, उम्मीद करती हूं कि जल्द ही वह 100 ग्राम वजन कम कर लेंगी, लेकिन मिलेगा नहीं अभी।' हेमा मालिनी को इस कमेंट पर काफी ट्रोल किया गया था।

 

ये भी पढ़े:हेमा मालिनी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित के बाद कर दी गड़बड़, हो रही हैं ट्रोल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें