महाकुंभ भगदड़: हेमा मालिनी का विवादित बयान, 30 लोगों के निधन की पुष्टि के बाद बोलीं…
- हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर टिप्पणी की है। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया था कि इस घटना की वजह से 30 श्रद्धालुओं का निधन हुआ है।

हेमा मालिनी ने महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना “बहुत बड़ी घटना नहीं थी, इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।” याद दिला दें, 29 जनवरी के दिन मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक, भगदड़ की वजह से 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी।
पढ़िए हेमा का पूरा बयान
हेमा मालिनी ने कहा, “हम भी कुंभ गए थे। हमने भी संगम में स्नान किया था। ये सच बात है कि महाकुंभ में भगदड़ मची थी, लेकिन इतनी बड़ी घटना भी नहीं हुई थी। मुझे नहीं पता कि ये कितनी बड़ी थी, लेकिन इतना पता है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। वहां सबकुछ बहुत अच्छी तरह से मैनेज किया गया था।"
हेमा मालिनी ने की यूपी सरकार की तारीफ
हेमा मालिनी ने आगे कहा, “यूपी सरकार बहुत अच्छे से संभाल रही है। हां! वहां इतने सारे लोग आ रहे हैं इसलिए मैनेज करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हम अपनी तरफ से बेस्ट कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले हैं। यदि स्थिति अनियंत्रित होती, तो प्रधानमंत्री वहां नहीं जाते। जनता भी जा रही है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।