Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi Actress Aditi Rao Hydari and Siddharth surprise fans with breathtaking wedding pics

शादी के बंधन में बंधीं अदिति राव हैदरी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

  • अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं। यहां देखिए दोनों की शादी की तस्वीरें।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 06:29 AM
share Share

‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने दोस्त और परिवार वालों की मौजूदगी में सिद्धार्थ संग शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तुम मेरे सूरज, मेरे चांद और मेरे सितारे हो।’ बता दें, दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग दोनों की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।

साउथ इंडियन रीति-रिवाज से की शादी

शादी की तस्वीरों में अदिति राव हैदरी गोल्डन जरी वर्क वाला लहंगा पहने नजर आ रही हैं। वही सिद्धार्थ धोती और लुंगी में दिखाई दे रहे हैं।तस्वीरें देख पता चल रहा है कि कपल ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के अनुसार सुबह शादी की है। दोनों ने किसी 5 स्टार होटल में नहीं, बल्कि एक 400 साल पुराने मंदिर में सात फेरे लिए हैं।

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

अदिति और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फिल्म ‘महा समुंद्रम’ (2021) के सेट पर शुरू हुई थी। अदिति ने इंटरव्यू के दौरान अपनी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि सिद्धार्थ ने उन्हें उनकी नानी के स्कूल में प्रपोज किया था। अदिति ने कहा था, "हम मेरी नानी के स्कूल गए थे। वहां सिद्धार्थ अपने घुटनों पर बैठ गया। मुझे समझ नहीं आया। मैंने उससे पूछा, 'अब तुमने क्या खो दिया? किसके जूते के फीते खुले हैं?' वह कहता रहा, ‘अद्दू, मेरी बात सुनो।’ और फिर उसने प्रपोज कर दिया। 

इससे हुई थी पहली शादी

बता दें, ये अदिति की दूसरी शादी है। इस पहले साल 2002 में अदिति की शादी अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से हुई थी। तकरीबन 10 साल साथ रहने के बाद साल 2013 में दोनों अलग हो गए। अलग होने के बाद सत्यदीप ने साल 2023 में फैशन डिजाइनर मसाबा से शादी की। वहीं अदिति, सिद्धार्थ की हो गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें