Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडheeramandi actor shekhar suman praised actress rekha read

शेखर सुमन ने एक्ट्रेस रेखा के बारे में कहा ‘ऐसे तो हजारों-लाखों एक्ट्रेसेज आती हैं, जाती हैं…

  • हीरामंडी के नवाब जुल्फिकर अहमद का किरदार निभाने वाले शेखर सुमन ने एक्ट्रेस रेखा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो सबको सुनना चाहिए-

शेखर सुमन ने एक्ट्रेस रेखा के बारे में कहा ‘ऐसे तो हजारों-लाखों एक्ट्रेसेज आती हैं, जाती हैं…
Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 04:38 PM
हमें फॉलो करें

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नवाब जुल्फिकर अहमद का किरदार निभाने वाले शेखर सुमन खबरों में बने हुए हैं। सीरीज के बाद उनके किरदार को ऑडियंस से खूब प्यार मिला। एक्टर ने कई इंटरव्यूज में डायरेक्टर के विजन की तारीफ की। अपने किरदार के बारे में जानकारी दी। लेकिन अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में हीरामंडी के कलाकारों की नहीं बल्कि फिल्मों में तवायफ का किरदार निभा कर छाने वाली रेखा के बारे में बात की। एक्टर ने रेखा के बारे में कुछ ऐसा कहा जिसे सुन एक्ट्रेस के फैंस खुश हो जाएंगे।

शेखर सुमन के बारे में कहा…

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में जब उनसे रेखा के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा ‘इनके बारे में बात करने के लिए एक अलग सा इंटरव्यू देना पड़ेगा। फिर उतना ही वक़्त गुजारना पड़ेगा उनके लिए। ये तो उनके साथ गलत होगी अगर मैं उनके लिए कम बोलूं। लेकिन सबसे खूबसूरत। अंदर से भी और बाहर से भी। शानदार एक्ट्रेस, चाहे उनकी आवाज हो, उनका गाना हो, चाहे शेरों-शायरी हो। जिस तरह से वो जिंदगी को समझती हैं, जितनी गहराई से समझती हैं। वो शानदार हैं। ऐसे तो हजारों, लाखों एक्ट्रेसेज आती हैं, जाती हैं उसके बाद एक रेखा पैदा होती है। बहुत ही टैलेंटेड, खूबसूरत और प्यारी।’ ये शब्द शेखर सुमन ने रेखा के लिए कहे हैं।

happy birthday rekha

रेखा के साथ पहली फिल्म

बता दें, शेखर सुमन ने अपने करियर की शुरुआत रेखा के साथ फिल्म संसार में एक सपोर्टिंग रोल निभा की थी। इस फिल्म में उनका किरदार बहुत बड़ा नहीं था लेकिन नोटिस किया गया था। इसके बाद भी उन्होंने रेखा के साथ काम किया। शेखर सुमन ने रेखा को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत महिला बताया है। जिसका दिल उनके चेहरे से ज्यादा खूबसूरत है। रेखा के फैंस और खुद एक्ट्रेस अपने लिए इतने प्यारे शब्द सुन खुश जरूर हुई होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें