Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik Pandya Rumored Girlfriend Jasmin Walia Picture Mumbai Indian Flag IPL Cricket Match Goes Viral Netizens React

Hardik Pandya संग डेटिंग रूमर्स के बीच MI फ्लैग के साथ जैस्मिन की पुरानी फोटो वायरल, लोग बोले- कड़ियां जोड़ो…

  • भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। माना जा रहा है पत्नी नताशा से अलग होने के बाद, हार्दिक सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं।

Hardik Pandya संग डेटिंग रूमर्स के बीच MI फ्लैग के साथ जैस्मिन की पुरानी फोटो वायरल, लोग बोले- कड़ियां जोड़ो…
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 02:52 AM
share Share

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बहुत वक्त से खबरें आ रही थीं कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के बीच ठीक नहीं चल रही हैं। इन खबरों पर कुछ दिन पहले खुद हार्दिक और उनकी पत्नी ने मुहर लगाई। दोनों ने अपने अलग होने का ऐलान किया था। अब इस ऐलान को ज्यादा वक्त नहीं बीता है और इस बीच अफवाह है कि हार्दिक पांड्या सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। इन खबरों के बीच, जैस्मिन वालिया की एक पुरानी फोटो तेजी से वायरल हो रही है।

डेटिंग रूमर्स के बीच जैस्मिन की पुरानी फोटो हुई वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने जैस्मिन वालिया की एक पुरानी फोटो पोस्ट की है। यह तस्वीर आईपीएल मैच के टाइम की बताई जा रही है। इस तस्वीर में जैस्मिन के पीछे मुंबई इंडियन का फ्लैग नजर आ रहा है। एक्स यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अब कड़ियां जोड़ो।

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग?

एक्स यूजर के इस पोस्ट पर बहुत से कमेंट्स आ रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुंबई इंडियंस का जोश बढ़ा रही हैं या हार्दिक पांड्या का। वहीं, एक दूसरे यूजर ने जैस्मिन की एक तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर जैस्मिन की सेल्फी है। इस सेल्फी में किसी का कंधा नजर आ रहा है। कंधे पर टैटू देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि ये हार्दिक पांड्या का कंधा है।

कौन हैं जैस्मिन वालिया?

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी हैं। साल 2018 में कार्तिक आर्यन की फिल्म में सोनू के टीटू की स्वीटी में बॉम डिग्गी डिग्गी गाना गाया और उन्हें और नाम और फेम मिला। जैस्मिन ने साल 2022 में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के साथ भी काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें