Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik Pandya Has found love again in Mahieka Sharma After rumored breakup With Jasmin Walia Photos Goes Viral

नताशा-जैस्मिन के बाद इस हसीना पर आया हार्दिक पांड्या का दिल, सेल्फी वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा

संक्षेप: हार्दिक पांड्या ने बीते साल नताशा स्टानकोविक के साथ तलाक लिया है।  तलाक के बाद हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में रहा। वहीं, अब एक बार फिर से क्रिकेटर एक एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे हैं।

Mon, 15 Sep 2025 06:22 PMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
नताशा-जैस्मिन के बाद इस हसीना पर आया हार्दिक पांड्या का दिल, सेल्फी वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा

इंडियन टीम के मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने शानदार गेम के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। हार्दिक पांड्या ने बीते साल नताशा स्टानकोविक के साथ तलाक लिया है। तलाक के बाद हार्दिक और नताशा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। तलाक के बाद हार्दिक का नाम एक्ट्रेस और मॉडल जैस्मिन वालिया के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में रहा। हालांकि, बीते दिनों हार्दिक और जैस्मिन के अलग होने की खबरें सामने सामने आईं। वहीं, अब कहा जा रहा है कि उनकी जिंदगी में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दी है। क्रिकेटर एक बार फिर से एक एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे हैं।

इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हार्दिक

हार्दिक पांड्या का नाम इस बार फिर से एक एक्ट्रेस और मॉडल संग जुड़ रहा है। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि माहिका शर्मा हैं। हार्दिक और माहिका के अफेयर की खबरों ने तब जोर पकड़ा जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो किया। यही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस को कुछ हिंट भी मिले हैं, जिनसे अटकलें लग रही हैं कि हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।

हार्दिक पांड्या

माहिका के हाथ पर था ये खास नंबर

हाल ही में माहिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथ पर 33 नंबर लिखा नजर आया। बस फिर क्या था फैंस इस नंबर को हार्दिक पांड्या की जर्सी के नंबर से जोड़कर देख रहे हैं। इतना ही नहीं, फैंस ने ये तक नोटिस किया कि हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के पास एक जैसा बाथरोब है। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की खबरें अब काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।