Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik pandya brutally trolled after dating rumors called home breaker to jasmin walia sorry to Natasa Stankovic

हार्दिक-जैस्मिन के फोटो देख भड़के फैन्स, नताशा से माफी मांगकर बोले- यही तलाक की वजह है

  • हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के डेटिंग की गॉसिप शुरू होने के बाद लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों ने जैस्मिन को घर तोड़ने वाला लिखा है साथ ही नताशा से माफी मांगी है।

हार्दिक-जैस्मिन के फोटो देख भड़के फैन्स, नताशा से माफी मांगकर बोले- यही तलाक की वजह है
Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 01:18 PM
हमें फॉलो करें

हार्दिक पांड्या एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सिंगर-मॉडल जैस्मिन वालिया के साथ उनका नाम ट्रेंड कर रहा है। चर्चा है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ चुकी हैं। कुछ लोग दोनों की एक ही जगह पर वकेशन मनाने की तस्वीरें भी खोज लाए हैं। इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं। लोग एक महीने पहले हार्दिक पांडिया से सिम्पथी दिखाकर नताशा स्तांकोविक को गालियां दे रहे थे, अब उनसे माफी मांग रहे हैं।

लोगों ने हार्दिक को जमकर किया ट्रोल

अगर आप क्रिकेट या सिनेमा में दिलचस्पी रखते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो हार्दिक पांड्या के नए अफेयर की गॉसिप आप तक पहुंच गई होगी। हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक दोनों ऑफिशयली अलग हो चुके हैं। इस बीच नताशा सर्बिया गईं और बच्चे के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताती दिखीं। लोगों ने उनको खूब कोसा। अब हार्दिक के नए अफेयर का किस्सा चर्चा में आ गया है। खबरें हैं कि हार्दिक जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं हालांकि इस बात की ऑफिशियल पुष्टि कहीं से नहीं हुई है लेकिन लोगों ने हार्दिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

लोग बोले- पैसा है तो...

एक यूजर ने हार्दिक की वकेशन की तस्वीर लगा रही थी और लिखा है, एक गई दूसरी आई। एक और ने लिखा है, तलाक हुए एक महीना भी नहीं हुआ और हार्दिक पांड्या के ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से डेटिंग की खबरें आने लगीं। अगर आपके पास पैसा है तो आप दिलरुबा बदलते रह सकते हैं। एक और ने लिखा है, शादी हिंदू संस्कृति का पवित्र बंधन है कोई खेल नहीं। इनके जैसे सिलेब्रिटीज सरेआम धर्म संस्कारों का मजाक उड़ा रहे हैं। हार्दिक पांड्या इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं। एक और ने लिखा है, कहीं ये वजह तो नहीं थी कि हार्दिक पांड्या का यहां चल रहा हो।

जैस्मिन के अकाउंट पर ट्रोल करने पहुंचे लोग

कई लोगों ने नतासा के इंस्टा पर लिखा है कि वे माफी की हकदार हैं। एक ने लिखा है, नताशा आप बेहतर पार्टनर डिजर्व करती हैं। एक ने X पर लिखा है, लोग नताशा के बारे में उलटा-सीधा लिख रहे थे, कोई हार्दिक पर सवाल नहीं उठा रहा था। एक ने लिखा है, भाई ने दूसरी बंदी भी सेट कर ली और हम यहां इसके कैप्टन ना बनने से दुखी हैं। एक और पोस्ट है, सॉरी नताशा। लोगों ने हार्दिक की रीसेंट वैकेशन की पोस्ट पर भी उनको कोसा है। एक ने लिखा है, इसने बीवी को धोखा दिया और सब उसे दोष दे रहे थे। लोग जैस्मिन के अकाउंट पर भी वैरिफाई करने पहुंच रहे हैं और उनको भी ट्रोल किया है। दोनों के अफेयर के चर्चे दोनों के रीसेंट पोस्ट्स से ही शुरू हुए।

 

जानिए कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या संग डेटिंग की खबर

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें