Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGuess Who this small budget hindi film became box office superhit its badhaai ho ayushmann khurrana neena gupta

पहचान कौन? ये है बॉलीवुड की सुपर-डपरहिट फिल्म, 23 करोड़ में बनी और कमाए 220 करोड़ रुपये

  • इस छोटे बजट की फिल्म का नाम बताइए जिसे 23 करोड़ रुपये में बनाया गया था और जिसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 220 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। ये फिल्म ज्यादा पुरानी नहीं है। ये साल 2018 में रिलीज हुई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 10:18 AM
share Share

साल 2018 की बात है। सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें टैबू टॉपिक (ऐसा टॉपिक जिसपर लोग खुलकर बात नहीं करते हैं) पर बात की गई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे जिसका नतीजा ये हुआ कि इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.35 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। देखते-देखते ये फिल्म हिट होते चली गई और 23 करोड़ के बजट में बनी इन फिल्म ने 220 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।

फिल्म का नाम

क्या आप इस फिल्म का नाम पहचान पाए? नहीं! चलिए आपको एक और हिंट देते हैं। इस फिल्म में दो बड़े-बड़े बच्चों की मां तीसरी बार प्रेग्नेंट हो जाती है। अब भी नहीं पहचाना? इस फिल्म का नाम ‘बधाई हो’ है। इस फिल्म में नीना गुप्ता, आयुष्मान खुराना, गजराज राव, सुरेखा सीकरी और सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है। आप ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

बन चुके हैं इस फिल्म के पांच रीमेक

जब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई तब बोनी कपूर ने इस फिल्म का तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रीमेक बनाया। इतना ही नहीं, इस फिल्म को फाल्कन पिक्चर्स ने इंडोनेशियाई में केलुआर्गा स्लेमेट नाम से भी रीमेक बनाया था।

फिल्म का सीक्वल

‘बधाई हो’ के रिलीज होने के चार साल बाद इस फिल्म का सीक्वल ‘बधाई दो’ आया। हालांकि, 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘बधाई दो’ वर्ल्डवाइड सिर्फ 28.15 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। नोट: बजट और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े Sacnilk से लिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें