Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Wife Sunita Ahuja Was Asked Will She Do Bigg Boss Says Would You Ask This To Shah Rukh Khan Wife

क्या बिग बॉस जाना चाहेंगी गोविंदा की पत्नी सुनीता? कहा- शाहरुख खान की बीवी से पूछ लोगे ये सवाल?

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने बताया कि उन्हें काफी समय से इस शो के ऑफर आ रहे हैं। लेकिन वह यह शो देखती नहीं हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 02:32 PM
share Share

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा हाल ही में काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान कई ऐसी बातें कही हैं जो काफी चर्चा में है। सुनीका ने बताया कि वह करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जाना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बिग बॉस शो के ऑफर भी आ रहे हैं काफी सालों से, लेकिन वह मना करती आई हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

कॉफी विद करण में जाना चाहती हैं सुनीता

टाइम आउट विद अंकित के पॉडकास्ट में सुनीता से पूछा गया कि क्या वह कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर जाना चाहती हैं तो उन्होंने कहा मैं इन्वाइट का इंतजार कर रही हूं। जब सुनीता से पूछा गया कि क्या वह इरिटेट होती हैं कि अब तक उन्हें इन्वाइट नहीं आया तो उन्होंने कहा, मैं क्यों इरिटेट रहूंगी। उनका शो है। यह उन पर निर्भर करता है वह किसे बुलाना चाहेंगे। हालांकि अगर वह मुझे बुलाएंगे तो उनके शो की अच्छी रेटिंग होगी। करण भी जैमिनी हैं और मैं भी।

बिग बॉस में क्यों नहीं जाना चाहतीं

इसके बाद सुनीता से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस करेंगी? तो उन्होंने कहा, वे पिछले 4 साल से मुझे ऑफर दे रहे हैं। ओटीटी वर्जन के लिए भी जो अनिल कपूर ने होस्ट किया। वे मेरे पास 2 बार आए उसके लिए। मैंने कहा तुम पागल हो? तुम्हें लगता है मैं टॉयलेट क्लीन करूंगी? आप मुझसे ये सवाल पूछ रहे हो, लेकिन आप क्या यह सवाल शाहरुख खान की पत्नी से करोगे? क्या आपको लगता है कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है? मैं बिग बॉस देखती भी नहीं हूं।

बेटी को भी मिला ऑफर

सुनीता ने कहा कि शो के प्रोड्यूसर ने ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनकी बेटी को भी ऑफर दिया है। मैंने उनसे कहा कि क्या तुम जानते हो तुम किससे बात कर रहे हो। मेरे पास तब आना जब तुम सलमान खान के साथ मुझे होस्ट करते देखना चाहते हो।

सुनीता के बारे में बता दें कि 15 साल की उम्र में उन्होंने गोविंदा को डेट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद 18 साल की उम्र में उन्होंने गोविंदा से शादी कर ली थी। दोनों के 2 बच्चे हैं बेटी टीना और बेटा यशवर्धन अहुजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें