Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Latest Video Goes Viral His Fans Like His Transformation And Style
गोविंदा का ट्रांसफॉर्मेशन देख शॉक्ड हुए फैंस, हीरो नंबर-1 का बदला लुक देख आप भी करेंगे तारीफ

गोविंदा का ट्रांसफॉर्मेशन देख शॉक्ड हुए फैंस, हीरो नंबर-1 का बदला लुक देख आप भी करेंगे तारीफ

संक्षेप: हाल ही में सोशल मीडिया पर गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं। हालांकि, बाद में सुनीता इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज किया। इसी बीच अब गोविंदा एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Sun, 21 Sep 2025 08:55 PMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जो अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं। गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। गोविंदा प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में गोविंदा अपनी शादीशुदा लाइफ में आई दरार को लेकर चर्चा में रहे। सोशल मीडिया पर गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं। हालांकि, बाद में सुनीता इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज किया। इसी बीच अब गोविंदा एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोविंदा का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हैं।

गोविंदा ने फिर अपनी स्टाइल से जीता फैंस का दिल

गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो विरल भयानी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में गोविंदा अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर की टी-शर्ट और डेनिम जींस के साथ येलो कलर का कोट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ उनका स्टाइलिश चश्मा उनके लुक को और भी खूबसूरत बना है। लेकिन इस वीडियो में हर किसी का ध्यान अगर किसी चीज ने खींचा तो वो है गोविंदा का ट्रांसफॉर्मेशन। वीडियो में एक्टर का वजन काफी घटा हुआ लग रहा है। गोविंदा पहले से ज्यादा फिट और स्लिम नजर आ रहे हैं।

ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस

गोविंदा का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स अपने रिएक्शन देने के साथ उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'राजा बाबू पहले से ज्यादा फिट लग रहे हैं।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'वजन कम करने के बाद आप बहुत अच्छे लग रहे हैं।' एक ने लिखा, 'सर आपकी फिल्म कब आ रही है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।