गोविंदा ने क्यों मांगी पत्नी सुनीता आहूजा की तरफ से माफी, बोले- उन्होंने जो अपशब्द कहे उसके लिए..

Tue, 4 Nov 2025, 08:41:PM
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
गोविंदा ने क्यों मांगी पत्नी सुनीता आहूजा की तरफ से माफी, बोले- उन्होंने जो अपशब्द कहे उसके लिए..

संक्षेप: गोविंदा ने एक लाइव स्ट्रीम में अपनी पत्नी सुनीता आहूजा की तरफ से पंडित मुकेश शुक्ला से माफी मांगी है। गोविंदा की पत्नी ने कहा था कि वो अंधविश्वासी हैं और पंडितों पर लाखों रुपये खर्च कर देते हैं।

बॉलीवुड के उस दौर के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा की तरफ से पंडित मुकेश शुक्ला से माफी मांगी है। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में उनके घर के पंडित जी का जिक्र करते हुए कहा था कि गोविंदा अंधविश्वास पर बहुत खर्चा करते हैं। अब सोशल मीडिया पर लाइव आकर गोविंदा ने अपनी पत्नी की तरफ से पंडित जी से माफी मांगी है। गोविंदा ने एक लाइव वीडियो में कहा कि हमारी धर्मपत्नी ने आपके विषय में जो अपशब्द कहे, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पत्नी ने जो अपशब्दों के लिए मांगी माफी

गोविंदा ने अपनी लाइव स्ट्रीम में कहा, "मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे घर परिवार के पंडित जी, आदरणीय मुख्य शुक्ला जी बड़े ही योग्य, प्रामाणिक, बड़े गुणी और यज्ञ विधि प्रयोग समझने वाले उत्तर प्रदेश में जो चुनिंदा लोगों में आते हैं। आपके पिताजी आदरणीय जटाधारी जी से हमारा परिवार सदैव जुड़ा रहा। हमारी जो आदरणीय धर्मपत्नी हैं, आपके विषय में उन्होंने अपशब्द कहे मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थना करता हूं। खंडन भी करूंगा। क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आप बहुत ही सरल, और जिससे जुड़ जाएं तो फिर आप इधर-उधर नहीं देखते।"

साथ में निकाल चुके हैं एक मुश्किल दौर

गोविंदा ने अपनी लाइव स्ट्रीम में कहा, "बहुत ही तकलीफ का दौर हम साथ में निकाल चुके हैं। और कई समय ऐसा हुआ कि क्योंकि आप राष्ट्र भर के अच्छे नेताओं से जुड़े हुए रहे और साथ में मुझसे जुड़े हुए रहे तो हम उसे आराम से निकाल पाए। यह सदैव कृपा ब्राह्मण वर्ग की और आपकी, और आपके घर परिवार की सदैव हम लोगों के साथ रहे, ऐसी करबद्ध प्रार्थना है। धन्यवाद।" बता दें कि गोविंदा लंबे वक्त बाद फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे कमबैक कर रहे हैं और उनकी सलमान खान के साथ भी 'पार्टनर-2' आने की खबर है।

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्या कहा था?

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा था कि उनके पति गोविंदा बहुत अंधविश्वासी हैं। सुनीता आहूजा ने पॉडकास्ट में कहा, "हमारे घर में भी एक हैं, गोविंदा के पंडित। वो भी ऐसे ही हैं - पूजा कराओ, 2 लाख रुपये दो। मैं उनसे कहती हूं कि आप खुद पूजा पाठ किया करो। उनका कराया पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला।" सुनीता आहूजा ने साफ कहा कि वो इस सब में यकीन नहीं करती हैं, लेकिन उनके पति को इस सब में बहुत भरोसा है।

ये भी पढ़ें:
प्रभास में हैं ये 3 बुरी आदतें, कहा था- कई बार सोचता हूं इस फील्ड में क्यों हूं?
DDPD 2: 'रणवीर कपूर का 5.0 वर्जन लग रहे हैं', मीजान जाफरी को लोगों ने किया ट्रोल

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख