बॉलीवुड स्टार्स कभी नहीं करते ये काम! जानिए क्यों अल्लू अर्जुन से इंप्रेस हुए गणेश आचार्य
- Pushpa 2 The Rule: गणेश आचार्य ने बताया कि बॉलीवुड में कोरियोग्राफर्स और टेक्निशियन्स की मेहनत को नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन साउथ में हर छोटे से छोटे टेक्निशियन की मेहनत का क्रेडिट उसे दिया जाता है।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का कहना है कि साउथ के एक्टर्स टेक्निशियन्स के साथ बॉलीवुड की तुलना में कहीं ज्यादा सम्मानजनक व्यवहार करते हैं। गणेश आचार्य कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत कर रहे थे जब उन्होंने इस बात की तारीफ की, कि अल्लू अर्जुन ने उनकी फिल्म पुष्पा-2 में कोरियोग्राफी करने के लिए उन्हें क्रेडिट दिया। जो कि किसी भी बॉलीवुड स्टार ने कभी नहीं किया था।
क्यों बॉलीवुड से कहीं बेहतर है साउथ इंडस्ट्री?
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फर्क के बारे में बात करते हुए गणेश आचार्य ने कहा, "बॉलीवुड में लोग सिर्फ स्टार्स की तारीफ करते हैं, वो एक डायरेक्टर, एक कोरियोग्राफर या टेक्निशियन की कोशिश को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है। बॉलीवुड वालों में बहुत घमंड है। मैंने जब पुष्पा का गाना कोरियोग्राफ किया था तो कुछ दिन बाद अल्लू अर्जुन ने मुझे खुद कॉल किया था। उसने मुझे क्रेडिट दिया और बोला, "मास्टर जी आपकी वजह से हुआ।" आज तक किसी बॉलीवुड स्टार ने मुझे क्रेडिट नहीं दिया। अल्लू अर्जुन ने मेरी तारीफ की और कहा कि लोग आपकी वजह से मेरी तारीफ कर रहे हैं। उसने मुझे पुष्पा की सक्सेस पार्टी में इनवाइट किया। यह कोई आम पार्टी नहीं थी जहां लोग पीकर डांस कर रहे हों, उन्होंने स्टेज बनाई थी जहां टेक्निशियन्स को सम्मानित कर रहे थे। एक लाइटमैन तक को अवॉर्ड दिया गया।"
बॉलीवुड में नजरअंदाज करते हैं हमारी मेहनत
गणेश आचार्य ने हर्ष और भारती के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, "वो (साउथ सिनेमा के एक्टर्स) अपने टेक्निशियन्स को बहुत इज्जत देते हैं। वो बस एक बार मेकअप के लिए जाते हैं और फिर लंच के लिए जाते हैं। इस बीच में कोई मैनेजर, कोई मेकअप नहीं होता है।" गणेश आचार्य ने कहा कि डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स अक्सर ही कोरियोग्राफर्स और टेक्निशियन्स की मेहनत को नजरअंदाज कर देते हैं, वो आखिरी पल में स्टेप्स बदलवा देते हैं ताकि स्टार्स को खुश कर सकें।
"स्टार्स के पीछे वो बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन.."
गणेश आचार्य ने बताया, "स्टार्स के पीछे वो बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन एक बार वो स्टार्स के सामने होते हैं तो उनका मुंह बंद हो जाता है। वो आखिरी पल में कोरियोग्राफी बदल देते हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कोरियोग्राफर ने किसी गाने की कोरियोग्राफी में कितनी मेहनत की होती है।" हालांकि गणेश ने दावा किया कि उन्हें इस तरह के स्टार टैंट्रम्स नहीं झेलने पड़े। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत बुरा लगता है जब मैं इस तरह की कहानियां सुनता हूं कि लोगों को क्या झेलना पड़ता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।