Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGame Changer Box Office Collection Day 1 Ram Charan and Kiara Advani Movie Strong Start

Box Office: 'गेम चेंजर' की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन छाप डाले इतने करोड़

  • Game Changer Box Office: राजामौली की फिल्म RRR में लीड रोल प्ले कर चुके साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस किया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण और कियारा आडवाणी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गेम चेंजर' को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिली है। तकरीबन 450 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस मोस्ट अवेटेड मूवी का ओपनिंग डे कलेक्शन ही 50 करोड़ से ज्यादा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक फिल्म पहले ही वीकेंड में अपनी आधी से ज्यादा लागत निकाल लेगी। कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' का फैंस अनाउंसमेंट के वक्त से ही इंतजार कर रहे थे और ट्रेलर की रिलीज ने दर्शकों का एक्साइटमेंट और कई गुना बढ़ा दिया।

राम चरण की फिल्म की धमाकेदार शुरुआत

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का हिस्सा रह चुके सुपरस्टार राम चरण की रोमांच से लबरेज इस फिल्म को सबसे तगड़ा रिस्पॉन्स तेलुगू वर्जन से मिला है। इसके अलावा तमिल और हिंदी वर्जन से भी इस फिल्म ने मोटी कमाई की है। फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। 'गेम चेंजर' का शुक्रवार को ओपनिंग डे कलेक्शन 51 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है। फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद माना जा रहा है कि शनिवार को कमाई का ग्राफ और ऊपर जाएगा।

किस वर्जन से कर रही सबसे ज्यादा कमाई

राम चरण की इस फिल्म को कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म ने तेलुगू वर्जन से 42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और तमिल वर्जन से इसने 2 करोड़ 10 लाख रुपये की कमाई की है। तकरीबन 7 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से कर ली है और कन्नड़ व मलयालम वर्जन से फिल्म ने क्रमशः 10 लाख और 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है। स्टार म्यूजिक डायरेक्टर थमन के संगीत से सजी इस फिल्म की वजह से 'बेबी जॉन' और 'पुष्पा 2 द रूल' को तगड़ी टक्कर मिल सकती है।

'पुष्पा-2' और 'बेबी जॉन' को मिली टक्कर

एक तरफ जहां पुष्पा-2 महीने भर से ज्यादा वक्त से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' फैंस को खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी, जिसके बाद से इसकी कमाई का ग्राफ गिरता चला गया है। बात बेबी जॉन की कमाई की करें तो शुक्रवार को जहां 'गेम चेंजर' ने 51 करोड़ कमाए वहीं 'बेबी जॉन' ने सिर्फ कुछ लाख ही कमाए। उधर पुष्पा-2 की कमाई का ग्राफ भी धीरे-धीरे नीचे आता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें