Fire Breakout At Singer Shaan Residential Building Singer And His Family Is Safe शान की बिल्डिंग में लगी आग, सिंगर और उनका परिवार हादसे से बचा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFire Breakout At Singer Shaan Residential Building Singer And His Family Is Safe

शान की बिल्डिंग में लगी आग, सिंगर और उनका परिवार हादसे से बचा

सिंगर शान की बिल्डिंग में आग लग गई और उनके फैंस सिंगर के लिए काफी परेशान हो रहे थे। बता दें कि शान और उनका परिवार बिल्कुल सुरक्षित है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 05:50 AM
share Share
Follow Us on
शान की बिल्डिंग में लगी आग, सिंगर और उनका परिवार हादसे से बचा

सिंगर शान जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसमें आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात यह हादसा हुआ और आग पूरे घर में फैल गई, जिससे बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा। शान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बिल्डिंग के बाहर खड़े हैं परिवार और कई लोगों के साथ।

क्या है मामला

रिपल्बिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबित घटना के दौरान शान और उनका परिवार घर में मौजूद था, लेकिन अच्छी बात यह है कि सब सेफ हैं। सूचना पर स्थानीय मुंबई पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।

सिंगर और परिवार सब सुरक्षित

मुंबई पुलिस के मुताबिक अभी आग लगने की असल वजह पता नहीं चल पाई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि हो सकता है आग किसी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से लगी हो। खैर फैंस सभी खुश हैं कि सिंगर और उनका परिवार सेफ है। उनके फैंस उनके लिए काफी परेशान हो गए थे।

शान के बारे में बता दें कि उन्हें गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया कहा जाता है। वह भारत के बेस्ट प्लेबैक सिंगर में से एक हैं। शान ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों में जिंगल्स गाते हुए शुरू किया। इसके बाद उनके एल्बम रिलीज हुए और फिर बॉलीवुड में शान ने अपना शानदार करियर बनाया। शान के ऐसे कई गाने हैं जो आज भी लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।