Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडfarah khan compares baba ramdev to salman khan watch video

फराह खान ने बाबा रामदेव से की सलमान खान की तुलना, सुनते ही हंस पड़े योग गुरु

फराह खान ने हाल में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें बाबा रामदेव के समाने उनकी तुलना सलमान खान से करते देखा जा सकता है। फराह की इस बात पर ऐसा था योग गुरु का रिएक्शन।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 Sep 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
फराह खान ने बाबा रामदेव से की सलमान खान की तुलना, सुनते ही हंस पड़े योग गुरु

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने साल 2024 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। इस चैनल पर वह अपने कुकिंग व्लॉग्स के जरिए अलग अंदाज में ऑडियंस से जुड़ रही हैं। फराह अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सितारों के घर जाती हैं, वहां उनके किचन से जुड़ी बातें और कुकिंग वीडियो बनती हैं जिनकर मिलियन में व्यूज आते हैं। फराह खान के साथ उनके कुक दिलीप भी सेलेब्स बन चुके हैं। अब फराह ने अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम में देखा जा सकता है। यहां उन्होंने बाबा की तुलना सलमान खान से कर दी।

सलमान खान से तुलना

फराह खान हरिद्वार में स्थित बाबा रामदेव के आश्रम पहुंचीं। यहां उन्होंने न सिर्फ आश्रम का दौरा किया। बाबा ने फराह को ध्यान केंद्र, कॉटेज और आश्रम की खूबसूरत झलकियां दिखाईं और कहा, “हमने लोगों के रहने के लिए महल बना रखे हैं और अपने लिए झोपड़ी।” इस पर फराह ने अपने मजाकिया अंदाज में तुरंत जवाब दिया, “तो आप और सलमान खान एक जैसे हैं। वो भी 1BHK में रहते हैं और दूसरों के लिए महल बनवाए हैं।”

हंस पड़े बाबा

फराह की यह बात सुनकर बाबा रामदेव ज़ोर से हंसे और बोले, “हां, ये बात तो सही है।” बातचीत के दौरान फराह ने बाबा की फिटनेस और जवानी की तारीफ भी की और मजाक में पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड जॉइन करने का सोचा। बाबा ने भी हंसी में इसका जवाब देकर माहौल मजेदार बना दिया।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।