Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडfan suggested a name for vicky kaushal and katrina kaif baby, name connection with actors mother
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के बच्चे के लिए फैन ने बताया नाम, एक्टर की मां से निकला कनेक्शन

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के बच्चे के लिए फैन ने बताया नाम, एक्टर की मां से निकला कनेक्शन

संक्षेप: बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने आज अपने फैंस को खुशखबरी दी है। दोनों जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल के इस पोस्ट पर यूजर्स ने बच्चे के नाम का सुझाव दिया है। 

Tue, 23 Sep 2025 06:08 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। एक्टर्स ने आज एक प्यारी तस्वीर के साथ आने वाले नन्हें मेहमान की जानकारी अपने फैंस को दी है। दोनों ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनकी जिंदगी से एक नया चैप्टर जुड़ने वाला है। कपल के इस पोस्ट पर एंटरटेनमेंट जगत के सितारों ने बधाई दी है। इसके साथ ही कुछ फैंस ने अपने फेवरिट विक्की और कैटरीना के होने वाले बच्चे के लिए नाम का सुझाव भी दिया है। खास बात ये है कि एक फैन ने जिस नाम का सुझाव दिया है उस नाम का कनेक्शन विक्की की मां के साथ है।व

विक्की कैटरीना के बच्चे के नाम का सुझाव

कैटरीना और विक्की ने एक तस्वीर के साथ अपने फैंस को बताया कि उनकी जिंदगी में जल्द एक नन्हा मेहमान आने वाला है। स्टार कपल के इस पोस्ट पर बधाइयों की बाढ़ से आ गई। वहीं कुछ यूजर्स ने एक्टर्स को बच्चे का नाम का सुझाव दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘वीना ना कैसा रहेगा?’ आगे लिखा, 'प्यार से कुकी ही बुलाएंगे'। विक्की और कैटरीना के नाम वीना नाम निकला है। वैसे इस सुझाव के नाम का कनेक्शन विक्की की मां के साथ है क्योंकि उनका नाम वीना है।

katrina

डिलीवरी डेट

बता दें, हाल में खबर सामने आई थी कि कैटरीना प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं। उनकी डिलीवरी से जुड़ी भी एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि एक्ट्रेस 15 और 30 अक्टूबर के बीच अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं। स्टार कपल अपनी लाइफ के इस सबसे खास पल को प्राइवेट रखना चाहता है। इसलिए फिलहाल दोनों लाइमलाइट से दूर एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।