Exhibitors Call Aamir Khan Box Office Ka Baap After Sitaare Zameen Par Success 'सितारे जमीन पर' ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, आमिर खान को मिला 'बॉक्स ऑफिस का बाप' का टाइटल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडExhibitors Call Aamir Khan Box Office Ka Baap After Sitaare Zameen Par Success

'सितारे जमीन पर' ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, आमिर खान को मिला 'बॉक्स ऑफिस का बाप' का टाइटल

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कम ही नहीं होने दे रही है। भले ही नई फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद दर्शक सितारे जमीन पर देखने जा रहे हैं। यही वजह है कि आमिर को बॉक्स ऑफिस का बाप टैग मिला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 July 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
'सितारे जमीन पर' ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, आमिर खान को मिला 'बॉक्स ऑफिस का बाप' का टाइटल

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। काफी समय बाद आमिर को यह सक्सेस मिली है क्योंकि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप जा रही थीं। हाल ही में नई फिल्में भी रिलीज हुई हैं मां और कन्नप्पा लेकिन फिर भी सितारे जमीन पर का कमाल जारी है। इतना ही नहीं एग्जिबिटर्स ने तो आमिर को बॉक्स ऑफिस का बाप तक बता दिया है।

फिल्म का कलेक्शन

सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर ने भारत में 15 दिन में 137.80 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने बताया था कि मेकर्स ने डिसाइड किया है कि फिल्म को किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा सिर्फ थिएटर में ही फिल्म रिलीज होगी।

आमिर को बोला बॉक्स ऑफिस का बाप

अब फिल्म की सक्सेस पर एक स्पेशल इवनिंग रखी गई मल्टीप्लेक्स एग्जिबिटर द्वारा जिसमें आमिर को सेलिब्रेट किया गया। इस इवेंट में भारत के कई एग्जिबिटर्स थे और उन्हें स्पेशल टाइटल दिया गया बॉक्स ऑफिस का बाप। सभी एग्जिबिटर ने आमिर की तारीफ की।

आरएस प्रसन्ना हैं डायरेक्टर

बता दें कि सितारे जमीन पर को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया। फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी जिसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थीं। इसके अलावा कई अन्य स्टार्स भी थे। यह फिल्म साल 2007 में आई तारे जमीन पर की सीक्वल है।

फिल्म में आमिर ने एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभाया है जो 10 दिव्यांग की टीम को गाइड करते हैं। इस फिल्म को आमिर ने प्रोड्यूस भी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।