Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmergency Postponed Kangana Ranaut Posts Manoj Muntashir Video Giving Clarification on Controversy

कंगना रनौत ने पोस्ट किया मनोज मुंतशिर का वीडियो, 'इमरजेंसी' के सपोर्ट में बोले- छोड़िए ये महानता का ढोंग

  • Emergency Postponed: कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ पोस्टपोन होने के बाद अब मनोज मुंतशिर का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मनोज फिल्म के बारे में बता रहे हैं कि कैसे इसमें कुछ गलत नहीं है।

कंगना रनौत ने पोस्ट किया मनोज मुंतशिर का वीडियो, 'इमरजेंसी' के सपोर्ट में बोले- छोड़िए ये महानता का ढोंग
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 03:35 PM
हमें फॉलो करें

कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' अब 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। वीडियो में लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर बता रहे हैं कि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है और साथ ही साथ वो नाराजगी भी जता रहे हैं कि लोगों से अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार छीना जा रहा है। मनोज मुंतशिर इस वीडियो में यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे फिल्म 'इमरजेंसी' में जो चीजें दिखाई गई हैं उसमें कुछ भी गलत या झूठ नहीं है। वह बता रहे हैं कि कैसे जो आतंकवादी थे उन्हें हीरो की तरह दिखाकर फिल्म की रिलीज रोकने की कोशिश की जा रही है।

खेल आधा अधूरा क्यों खेला जा रहा है?

मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "इमरजेंसी बनाम अभिव्यक्ति की आजादी।" पोस्ट किए इस वीडियो में मनोज मुंतशिर ने वीडियो में कहा, "फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। क्योंकि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है। अच्छी बात है। लेकिन यह सर्टिफिकेट का खेल आधा अधूरा क्यों खेला जा रहा है? पूरा खेलना चाहिए। लगे हाथ एक और सर्टिफिकेट हमसे छीन लेना चाहिए। कि हम अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करने वाले लोग हैं।"

मनोज मुंतशिर ने किया फिल्म का सपोर्ट

मनोज मुंतशिर इस वीडियो में कह रहे हैं कि अरे छोड़िए ये महानता का ढोंग, एक फिल्म तो हमसे बर्दाश्त हो नहीं रही है। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन्स की बात करते हैं। मनोज बता रहे हैं कि इमरजेंसी से दिक्कत क्या है? मनोज बता रहे हैं कि कैसे फिल्म में जो चीजें दिखाई गई हैं वो असल में हुई थीं, इसलिए उन पर आपत्ति होने की कोई ठोस वजह नहीं है। मनोज ने तमाम बातें कहते हुए यह बताने की कोशिश की है कि जिन बातों के आधार पर फिल्म का सर्टिफिकेट अटका है वो असल में पूरी तरह सच हैं।

सिखों की तारीफ और विरोधियों को घेरा

मनोज मुंतशिर कह रहे हैं कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि एक ओंकार सतनाम बोलकर सच के साथ खड़े होने वाले सिख किसी फिल्म के ऐसे सीन्स से डर गए हैं। मनोज बातों-बातों में सिखों की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म को बेवजह झूठे आरोपों के आधार पर रोकने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इमरजेंसी मूवी में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई थी और अब इसकी रिलीज डेट भी टल गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें