Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmergency Movie Postponed After Kangana Ranaut Movie Controversies New Release Date Awaited

Emergency: कंगना रनौत को झटका, 'इमरजेंसी' की रिलीज टली; सेंसर बोर्ड से नहीं मिला है सर्टिफिकेट

  • Emergencey Movie Postponed: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। फिल्म को लेकर लगातार विवाद बना हुआ था जिसके बाद अब फाइनली इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 03:59 PM
share Share

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार बढ़ रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस और डायरेक्टर भी हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में बताया था कि फिल्म की वजह से मिल रही धमकियों के बीच फिलहाल CBFC ने इसे हरी झंडी देने से इनकार कर दिया है। जहां तक फिल्म की नई रिलीज डेट का सवाल है तो अभी तक इस बारे में कंगना रनौत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सेंसर बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार

अपनी एक रिपोर्ट में TOI ने बताया कि सेंसर बोर्ड को अभी इस मामले में 'कारण बताओ नोटिस' या फिर वो चीजें जिन्हें लेकर फिल्म में बदलाव किए जाने की जरूरत है, मेकर्स को दिए जाना बाकी है। फिल्म के संवेदनशील कॉन्टेंट और इसे लेकर बढ़ रहे विवादों के बीच इतना साफ है कि इसे रिलीज के लिए हरी झंडी मिलने में अभी वक्त लग सकता है। ऐसे में कंगना रनौत डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो पाना अब नहीं हो पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कई जगहों पर कट लगाए जाने का सुझाव दिया गया है लेकिन जहां तक सर्टिफिकेशन का मामला है तो अभी भी चीजें रिव्यू की स्टेज पर ही हैं।

कंगना रनौत ने किया था यह पोस्ट

मालूम हो कि कंगना रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी। कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा, "ऐसी अफवाहें हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। यह सच नहीं है। असल में हमारी फिल्म को परमिशन मिल गई थी लेकिन कई धमकियों के बाद सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सेंसर बोर्ड के मेंबर्स को धमकियां मिल रही हैं। हम पर इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है। मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा।"

फिल्म को लेकर यूं शुरू हुआ विवाद

बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद इसके ट्रेलर की रिलीज के साथ ही शुरू हो गया था। फिल्म के ट्रेलर में जरनैल सिंह भिंडरावाले को खालिस्तान आंदोलन करते दिखाया गया था। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली यूनिट ने लीगल एक्शन लिया और साथ ही साथ अकाल तख्त जैसे कई सिख ऑर्गनाइजेशन्स ने इस बारे में एक्शन लिया। फिल्म रिलीज के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी और अब फैंस को इसकी नई रिलीज डेट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें