Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEk Deewane ki deewaniyat trailer review in hindi diwali 2025 release Harshvardhan Rane and Sonam Bajwa

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज, ‘थामा’ से होगा दिवाली पर क्लैश, जानें कैसा है लोगों का रिएक्शन

संक्षेप: Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer Review: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का दिवाली पर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ से क्लैश होने वाला है।

Wed, 8 Oct 2025 03:08 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज, ‘थामा’ से होगा दिवाली पर क्लैश, जानें कैसा है लोगों का रिएक्शन

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म साल 2025 की दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म का क्लैश होने वाला है। जी हां, 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' एक साथ 21 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'थामा' का ट्रेलर तो आप देख चुके हैं, आइए आपको 'एक दीवाने की दीवानियत' के बारे में बताते हैं।

ट्रेलर में क्या खास है?

ट्रेलर की शुरुआत दमदार डायलॉग से होती है- “तुझसे मोहब्बत करना ऐ सनम… मेरी जरूरत है और ये तेरे बदनसीब दीवाने की दीवानियत है।” ट्रेलर के मुताबिक हर्षवर्धन, सोनम के पीछे दीवाने होते हैं, लेकिन सोनम उनसे प्यार नहीं करती है। सोनम उन्हें उनकी जिंदगी का रावण कहती है। ऐसे में हर्षवर्धन कहते हैं, 'ये रावण अपनी सीता को खुद घर छोड़कर आएगा।'

गाने हो रहे ट्रेंड

फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यही वजह है कि ट्रेलर आने के बाद फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज लगातार बढ़ता जा रहा है।

सोशल मीडिया रिएक्शन

ट्रेलर देखने के बाद लोगों का पॉजिटिव रिएक्शन आ रहा है। कुछ लोग हर्षवर्धन राणे की एक्टिंग और सोनम बाजवा का इंटेंस अंदाज पसंद आ रहा है। वहीं कुछ कह रहे हैं कि उन्हें 'थामा' से काफी उम्मीदे थीं, लेकिन उसका ट्रेलर 'एक दीवाने की दीवानियत' के सामने फीका नजर आ रहा है।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।