Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdisa patani sister Khushbu clarifies her anger for girl live in comment was for aniruddhacharya not premanand maharaj
खुशबू पाटनी बोलीं, लिव-इन वाले वीडियो में अनिरुद्धाचार्य पर था गुस्सा, प्रेमानंदजी के खिलाफ…

खुशबू पाटनी बोलीं, लिव-इन वाले वीडियो में अनिरुद्धाचार्य पर था गुस्सा, प्रेमानंदजी के खिलाफ…

संक्षेप: खुशबू पाटनी ने लड़कियों के लिव-इन में रहने वाले मामले में नया पोस्ट किया है। उनका कहना है कि उनका गुस्सा अनिरुद्धाचार्य के महिला विरोधी कमेंट पर था, प्रेमानंद महाराज पर नहीं। लोग उनके बारे में गलत बातें फैला रहे हैं।

Thu, 31 July 2025 04:29 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने हाल ही में धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य के लिए अपना गुस्सा निकाला था। वह उनके एक महिला विरोधी कमेंट से नाराज थीं। अब खुशबू ने एक पोस्ट किया है जिसमें सफाई दी है कि उनका गुस्सा सिर्फ अनिरुद्धाचार्य पर था प्रेमानंद महाराज पर नहीं। कुछ लोग गलत वीडियो फैलाकर उनका और उनके परिवार का नाम खराब कर रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अनिरुद्धाचार्य थे निशाना

खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है, 'यह बात मेरे नोटिस में आई है कि ऑनलाइन मेरे खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाया जा रहा है जिसमें मेरे नाम को आदरणीय धर्म गुरु प्रेमानंदजी महाराज के साथ जोड़ा जा रहा है और यह बेबुनियाद दावा किया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा। मैं यह बात एकदम साफ कर देना चाहती हूं कि मैंने प्रेमानंदजी महाराज के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मेरे शब्द अनिरुद्धाचार्य के महिला विरोधी कमेंट के लिए थे और वे सिर्फ उन तक ही थे। मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि लोग मेरे शब्दों को गलत तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं और ट्विस्ट कर रहे हैं। ऐसी चीज में मेरा और मेरे परिवार का नाम घसीटा जा रहा है जिससे मेरा लेना-देना भी नहीं है। इस तरह की टारगेट करने वाली गलत सूचना अनएथिकल और खतरनाक है। मैं दिल की गहराई से संतों और धार्मिक परंपराओं का सम्मान करती हूं। पर महिलाओं के विरोध के खिलाफ बोलना भी मेरा धर्म है, फिर ये किसी ने भी किया हो, मैं अन्याय देखकर चुप नहीं रहूंगी।'

झूठ फैलाने वालों पर ले सकती हैं एक्शन

खुशबू ने आगे लिखा, 'जो लोग झूठ फैला रहे हैं, उन्हें बता दूं कि सच झुकता नहीं है। मैं सबसे दरख्वास्त करती हूं कि गलत सूचना और वीडियो न सर्कुलेट करें। अगर ऐसा जारी रहा तो मैं लीगल एक्शन लूंगी।'

क्या बोली थीं खुशबू

बता दें कि अनिरुद्धाचार्य ने 25 साल और इससे बड़ी अविवाहित ज्यादातर लड़कियों के चरित्र पर उंगली उठाई थी। इस पर खुशबू ने कहा था, 'वह बोलते हैं कि जो लड़कियां 25 साल से बड़ी हैं और लिव-इन में रहती हैं, 4 जगह मुंह मारके आती हैं। अगर वह मेरे आसपास होते तो उन्हें उन शब्दों का मतलब समझा देती जो उन्होंने लड़कियों के खिलाफ बोले हैं। वे सब देश-द्रोही हैं। आपको इतने बड़े B***** को सपोर्ट नहीं करना चाहिए।'

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।