
खुशबू पाटनी बोलीं, लिव-इन वाले वीडियो में अनिरुद्धाचार्य पर था गुस्सा, प्रेमानंदजी के खिलाफ…
संक्षेप: खुशबू पाटनी ने लड़कियों के लिव-इन में रहने वाले मामले में नया पोस्ट किया है। उनका कहना है कि उनका गुस्सा अनिरुद्धाचार्य के महिला विरोधी कमेंट पर था, प्रेमानंद महाराज पर नहीं। लोग उनके बारे में गलत बातें फैला रहे हैं।
दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने हाल ही में धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य के लिए अपना गुस्सा निकाला था। वह उनके एक महिला विरोधी कमेंट से नाराज थीं। अब खुशबू ने एक पोस्ट किया है जिसमें सफाई दी है कि उनका गुस्सा सिर्फ अनिरुद्धाचार्य पर था प्रेमानंद महाराज पर नहीं। कुछ लोग गलत वीडियो फैलाकर उनका और उनके परिवार का नाम खराब कर रहे हैं।

अनिरुद्धाचार्य थे निशाना
खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है, 'यह बात मेरे नोटिस में आई है कि ऑनलाइन मेरे खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाया जा रहा है जिसमें मेरे नाम को आदरणीय धर्म गुरु प्रेमानंदजी महाराज के साथ जोड़ा जा रहा है और यह बेबुनियाद दावा किया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा। मैं यह बात एकदम साफ कर देना चाहती हूं कि मैंने प्रेमानंदजी महाराज के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मेरे शब्द अनिरुद्धाचार्य के महिला विरोधी कमेंट के लिए थे और वे सिर्फ उन तक ही थे। मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि लोग मेरे शब्दों को गलत तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं और ट्विस्ट कर रहे हैं। ऐसी चीज में मेरा और मेरे परिवार का नाम घसीटा जा रहा है जिससे मेरा लेना-देना भी नहीं है। इस तरह की टारगेट करने वाली गलत सूचना अनएथिकल और खतरनाक है। मैं दिल की गहराई से संतों और धार्मिक परंपराओं का सम्मान करती हूं। पर महिलाओं के विरोध के खिलाफ बोलना भी मेरा धर्म है, फिर ये किसी ने भी किया हो, मैं अन्याय देखकर चुप नहीं रहूंगी।'
झूठ फैलाने वालों पर ले सकती हैं एक्शन
खुशबू ने आगे लिखा, 'जो लोग झूठ फैला रहे हैं, उन्हें बता दूं कि सच झुकता नहीं है। मैं सबसे दरख्वास्त करती हूं कि गलत सूचना और वीडियो न सर्कुलेट करें। अगर ऐसा जारी रहा तो मैं लीगल एक्शन लूंगी।'
क्या बोली थीं खुशबू
बता दें कि अनिरुद्धाचार्य ने 25 साल और इससे बड़ी अविवाहित ज्यादातर लड़कियों के चरित्र पर उंगली उठाई थी। इस पर खुशबू ने कहा था, 'वह बोलते हैं कि जो लड़कियां 25 साल से बड़ी हैं और लिव-इन में रहती हैं, 4 जगह मुंह मारके आती हैं। अगर वह मेरे आसपास होते तो उन्हें उन शब्दों का मतलब समझा देती जो उन्होंने लड़कियों के खिलाफ बोले हैं। वे सब देश-द्रोही हैं। आपको इतने बड़े B***** को सपोर्ट नहीं करना चाहिए।'

लेखक के बारे में
Kajal Sharmaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




