Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh Joins Varun Dhawan And Sunny Deol In Border 2 Says Pehli Goli Dushman Chalaega Or Aakhiri Hum

Border 2 से जुड़े दिलजीत दोसांझ, बोले- पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी हम

सनी देओल और वरुण धवन ने दिलजीत दोसांझ का बॉर्डर 2 में स्वागत किया है। वहीं दिलजीत ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह इस फिल्म से जुड़े हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 09:12 AM
share Share

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर तो आप सबने देखी ही होगी। आज तक इस फिल्म का क्रेज बरकरार है। यह फिल्म इस समय की सुपरहिट फिल्म थी। अब इस फिल्म का सीक्वल बॉर्डर 2 आने वाला है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब तक इस फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन का नाम सामने आया था और अब इसमें नए एक्टर की एंट्री हो गई है और वो हैं दिलजीत दोसांझ।

दिलजीत बोले फिल्म में काम करने का सौभाग्य मिला

दिलजीत भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं और सनी देओल ने उनका स्वागत किया है। फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिर्फ वॉइस ओवर होता है दिलजीत का। वह बोलते हैं कि इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर, झुक जाती है खौफ से, सरहदों पर जब गुरू के पास पहरा देते हैं....इसके बाद गाना आता है संदेशे आते हैं।

वहीं दिलजीत ने लिखा कि पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम। इस पावरफुल टीम के साथ खड़े होने का सौभाग्य मिला है।

अनुराग सिंह कर रहे डायरेक्ट

फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं पहली फिल्म को जे पी दत्ता ने बनाया था। अब वह हालांकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि दत्ता के साथ इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं 27 साल पहले आई बॉर्डर का जादू क्या बॉर्डर 2 बरकरार रखेगी यह देखते हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो सकती है और रिलीज 23 जनवरी 2026 को होगी। बता दें कि पहली बॉर्डर 1971 भारत-पाकिस्तान वॉर पर आधारित थी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें