Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh Dil Luminati Tour Concert Tickets Were Resold For Rs 54 lakh Singer Manager Reveals They Earned 234 Crore

54 लाख में बिकी दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की एक टिकट, सिंगर ने अमेरिकी टूर से कमाए 234 करोड़

  • दिलजीत न सिर्फ अपनी आवज बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर भी अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करते हैं। उनके गानों को सुनने के लिए फैंस कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। इन दिनों दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 02:23 AM
share Share

Diljit Dosanjh Concert Tickets Price: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके गाने को देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया जाता है। दिलजीत न सिर्फ अपनी आवज बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर भी अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करते हैं। उनके गानों को सुनने के लिए फैंस कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। इन दिनों दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती (Dil Illuminati India Tour)को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वैंकूवर, डलास, वाशिंगटन डीसी, शिकागो, लॉस एंजिल्स के बाद अब भारत में शोज करने के लिए तैयार हैं।

15 मिनट में बिकी एक लाख टिकटें

10 सितंबर को शुरू हुई प्री-सेल के दौरान दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट के लिए 1 लाख से अधिक टिकट महज 15 मिनट में बिक गए। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है।  कनेक्ट सिने के साथ अपने इंटरव्यू में, दिलजीत की मैनेजर सोनाली सिंह ने बताया कि सिंगर ने दिल-लुमिनाती टूर के दौरान अपने यूएस शो से 234 करोड़ रुपये कमाए। सोनाली ने यह भी बताया कि कितने लोग कम दाम पर टिकटें खरीद कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते हैं।

लोगों ने री-सेल में खरीदे इतने लाख की टिकटें

दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली ने आगे बताया, 'कुछ लोगों ने तो री-सेल में 64,000 डॉलर (54 लाख रुपये) और 55,000 डॉलर (46 लाख रुपये) में टिकट खरीदे हैं। इन टिकटों के कीमत ऑफिशियल इतनी नहीं थी, लेकिन यहां पर एक अजीब चलन है कि लोग पहले टिकटें खरीद लेत हैं फिर इसके किसी और को बेच देते हैं। वहीं, अब अबू धाबी में दिलजीत के फैंस उनकी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अबू धाबी में उनके दिल-लुमिनाती टूर के लिए लगभग 30,000 टिकटें बिकीं। मैनेजर के अनुसार, यह "किसी भी भारतीय कलाकार द्वारा बेची गई टिकटों की सबसे अधिक संख्या है"।' बता दें कि दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट को भारत के 10 शहरों में इस टूर का आयोजन किया गया है। आगामी 29 दिसंबर 2024 को शो का आखिरी टूर गुवाहाटी में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें