क्या युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश के साथ रिलेशन किया कन्फर्म? बोले- पूरा इंडिया जान चुका है
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की जोड़ी काफी चर्चा में है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन ओपनली दोनों ने कुछ एक्सेप्ट नहीं किया। हालांकि अब युजवेंद्र चहल ने एक ऐसा स्टेटमेंट दिया जिसे सुनकर सब हैरान हो गए।

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिलेशन की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। हालांकि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को दोस्त बताया है। अब चहल, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। इस दौरान चहल ने कुछ ऐसा कहा कि दोनों के रिलेशन की खबरों को और हवा मिल गई है।
क्या हुआ शो में
दरअसल, शो में कपिल, चहल को चिढ़ाते हैं कि वह काफी खुशनसीब हैं कि उनका वजन आसानी से बढ़ता नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने चहल की तारीफ की और कहा, छोटा तीर, घाव करे गंभीर, बहुत जबरदस्त चीज है ये, धोनी को गेंद कर देगा, 4 विकेट निकाल देगा। जहां सब भाग खड़े होते हैं वहां चहल खड़ा रहता है।
सिद्धू फिर मस्ती करते हुए बोलते हैं कि सवाल पैदा नहीं होता कि टीम बदल दें। चलो गर्लफ्रेंड एक आद बदल देता है। सिद्धू के इस स्टेटमेंट को सुनकर सब हंसने लगते हैं। कपिल बोलते हैं कि सिद्धू को सबकी पर्सनल लाइफ की काफी जानकारी होती है। कपिल बोलते हैं कि आपके टाइम पर था नहीं इंस्टाग्राम, नहीं तो आप भी पकड़े जाते।
इसके बाद कीकू, चहल की टांग खींचते हैं और कहते हैं कि उनकी शर्ट में लिप्स्टिक का निशान लगा है। पंत भी उन्हें चिढ़ाते हैं।
चहल ने क्या कहा
चहल भी खूब मजे लेते हैं और कहते हैं कि इंडिया जान चुका है 4 महीने पहले ही। चहल के इस स्टेटमेंट से सब सरप्राइज हुए और फैंस कमेंट कर रहे हैं कि चहल ने इनडायरेक्टली रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है।
बता दें कि चहल और महवश काफी समय साथ में स्पेंड करते हैं। चहल के हर मैच में महवश जाती हैं और ना सिर्फ ओपनली उन्हें सपोर्ट करती हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब पोस्ट करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।