Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Kajal Aggarwal Die In Road Accident Actor Shuts Down Death Rumours
क्या काजल अग्रवाल की हुई सड़क दुघर्टना में मौत? एक्ट्रेस ने बताया सच- मैं ठीक हूं

क्या काजल अग्रवाल की हुई सड़क दुघर्टना में मौत? एक्ट्रेस ने बताया सच- मैं ठीक हूं

संक्षेप: काजल अग्रवाल साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बॉलीवुड में भी वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में फैंस तब परेशान हो गए जब एक्ट्रेस के निधन की खबरें आने लगीं।

Tue, 9 Sep 2025 10:58 AMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कई बार एक्टर्स को लेकर गलत अफवाह फैलाई जाती हैं। कई एक्टर्स की मौत की फेक खबरें भी वायरल होती हैं। अब हाल ही में काजल अग्रवाल को इस फेक खबर से गुजरना पड़ा। काजल को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी खबर फैल रही छी कि रोड एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया है। इस खबर के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर सच बताया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या बोलीं काजल

सोमवार को काजल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे सोशल मीडिया पर कुछ फालतू की खबरें सुनाई दी कि एक एक्सीडेंट पर मैं मारी गई। लेकिन यह सब सच नहीं है। भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं और आप सभी को यह बताना चाहती हूं कि मैं सेफ हूं। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि आप फालतू की अफवाह पर विश्वास ना करें। हम पॉजिटिविटी पर फोकस करते हैं।’

वैसे जब यह खबर वायरल हो रही थी तब ई टाइम्स ने उन्हें कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी तो काजल ने कहा था कि वह फिलहाल बिजी हैं और जल्द कनेक्ट करेंगी।

प्रोफेशनल लाइफ

काजल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट कन्नप्पा में नजर आई थीं। फिल्म में उनके साथ विष्णु मनचू, प्रभास, मोहन बाबू, मोहनलाल और अक्षय कुमार भी थे। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म सिकंदर में भी नजर आई थीं जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे। अब काजल, कमल हासन की फिल्म इंडियन 3 में नजर आने वाली हैं।

रणबीर की रामायण में आएंगी नजर

ऐसा भी कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में वह मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में रणबीर, राम का करिदार, सई पल्लवी, सीता और यश, रावण का किरदार निभाएंगे। रावण की पत्नी थीं मंदोदरी तो अब काजल, यश की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाएंगी।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।