Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDharmendra's brother Ajit's Bollywood career flopped due to this reason, read
इसलिए फ्लॉप हुआ धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल का फिल्मी करियर, परिवार को एकजुट रखने में किया ये काम

इसलिए फ्लॉप हुआ धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल का फिल्मी करियर, परिवार को एकजुट रखने में किया ये काम

संक्षेप: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के भाई अजीत सिंह देओल भी फिल्मों में एक्टिव थे। लेकिन इस वजह से वो अपने भाई जितनी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाए। एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया था।

Tue, 16 Sep 2025 09:16 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल भले ही स्टारडम में अपने भाई से पीछे रह गए, लेकिन दोनों का रिश्ता बेहद गहरा था। जब धर्मेंद्र फिल्मों में अपनी जगह बना चुके थे, तो उन्होंने अजीत को भी मुंबई बुलाया और फिल्मों में सेट करने की कोशिश की। अजीत ने खोटे सिक्के, मेहरबानी, प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों में काम किया और बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट उन्होंने अपनी दमदार पहचान बनाई। खासकर गुस्से वाले रोल्स में उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को धर्मेंद्र की याद दिला देती थी। इसके अलावा उन्होंने डायरेक्शन और लेखन में भी हाथ आजमाया और प्रतिज्ञा जैसी फिल्म लिख और डायरेक्ट कर सफलता पाई। लेकिन इसके बावजूद अजीत फिल्मों में भाई धर्मेंद्र जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसलिए सफल नहीं हुए अजीत

अजीत देओल का करियर उस तरह ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाया जैसा धर्मेंद्र का रहा। असल वजह यह थी कि अपने शुरुआती दिनों में हीरो बनने की चाह में उन्होंने पर्दे पर भाई धर्मेंद्र की कॉपी कर दी। ऑडियंस को लगा कि वह अपनी अलग पहचान नहीं बना पा रहे हैं। यही कारण रहा कि मेकर्स उन्हें लीड किरदारों में दोबारा साइन करने से कतराने लगे। धीरे-धीरे उन्हें साइड रोल्स और कैरेक्टर रोल्स में ही काम मिलता रहा।

परिवार को रखा साथ

हालांकि, फिल्मों से ज्यादा उनकी पहचान परिवार में मजबूत होती गई। कहा जाता है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी के दौर में अजीत ने परिवार को जोड़कर रखने में बड़ी भूमिका निभाई। देओल फैमिली की एकजुटता बनाए रखने में उनका योगदान हमेशा याद किया जाता है।

23 अक्टूबर 2015 को लंबी बीमारी के बाद अजीत देओल का निधन हो गया। एक्टिंग में वह भाई धर्मेंद्र जितनी सफलता नहीं पा सके, लेकिन अपने परिवार और निजी रिश्तों के लिए उन्हें याद किया जाता है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।